twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गंगूबाई काठियावाड़ी DAY 5 बॉक्स ऑफिस: 5 दिनों में 50 करोड़ पार गई आलिया भट्ट की फिल्म, मंगलवार को जबरदस्त कमाई

    |

    आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने सिनेमाघरों में पांच दिन गुजार लिये हैं और कोई शक नहीं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की दौड़ जबरदस्त रही है। पांच दिनों में फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। कई थियेटर्स के बाहर लगे हाउसफुल के बोर्ड फिल्म को लेकर लोगों के बीच जगे क्रेज को बयां कर रहे हैं। फिल्म ने 1 मार्च को 10.01 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 57.32 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने मंगलवार को 10-12 प्रतिशत की उछाल दिखाई है। मंगलवार को देशभर के कई जगहों पर महाशिवरात्रि की छुट्टी थी, जिसका फायदा फिल्म को भी मिला है।

    gangubai-kathiawadi-day-5-tuesday-box-office-collection

    'झुंड' फ़िल्म रिव्यू - नागराज मंजुले के पॉवरफुल स्पोर्ट्स ड्रामा में चमकते हैं अमिताभ बच्चन और उनकी टीम'झुंड' फ़िल्म रिव्यू - नागराज मंजुले के पॉवरफुल स्पोर्ट्स ड्रामा में चमकते हैं अमिताभ बच्चन और उनकी टीम

    बॉक्स ऑफिस इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' खासकर महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई अब 70 करोड़ के आस पास पहुंच सकती है।

    वहीं, इस शुक्रवार अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'झुंड' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसके आने से जाहिर तौर पर गंगूबाई बॉक्स ऑफिस पर प्रभावित होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 1500 स्क्रीन तक पर रिलीज किया जाएगा।

    100 करोड़ पार

    100 करोड़ पार

    ट्रेड पंडितों की मानें तो गंगूबाई काठियावाड़ी आराम से 100 करोड़ क्लब होगी। हालांकि फिल्म का बजट इतना ज्यादा है कि इसे 'हिट' की श्रेणी में जाने के लिए फिलहाल लंबा रास्ता तय करना है।

    ओवरसीज कलेक्शन

    ओवरसीज कलेक्शन

    अपने ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में 2.75 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया है.. यानि की कुल 20.75 करोड़ के लगभग। वहीं, पांच दिनों का कलेक्शन 25 करोड़ तक माना जा रहा है।

    दक्षिण की फिल्मों से क्लैश

    दक्षिण की फिल्मों से क्लैश

    दक्षिण में भी इस हफ्ते बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं इसलिए उन क्षेत्रों पर गंगूबाई की कमाई पर थोड़ा असर पड़ रहा है। लेकिन उत्तर भारत में फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है।

    भारी भरकम बजट

    भारी भरकम बजट

    रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का प्रोडक्शन खर्चा 150 करोड़ है। इसके अलावा प्रमोशन में 15 करोड़ और पोस्टपोन होने की वजह से 15 करोड़ खर्च हुए हैं। यानि की फिल्म का कुल बजट 180 करोड़ तक पहुंच चुका है। हालांकि इसमें से अच्छा खासा बजट निर्माता राइट्स बेचकर निकाल चुके हैं।

    रिलीज से पहले 110 करोड़ की कमाई

    रिलीज से पहले 110 करोड़ की कमाई

    फिल्म के सैटेलाइट राइट्स को 60 करोड़, डिजिटल राइट्स को 30 करोड़ और ऑडियो राइट्स को 20 करोड़ में बेचे गए हैं। बहरहाल, ड्रिस्ट्रिब्यूटर (पेन इंडिया लिमिटेड) ने फिल्म को 90 करोड़ में खरीदा है.. लिहाजा, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अभी भी कम से कम 110-120 करोड़ का कलेक्शन करना होगा।

    आलिया भट्ट की टॉप फिल्में

    आलिया भट्ट की टॉप फिल्में

    यहां जानें आलिया भट्ट की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की टॉप लिस्ट-

    गली बॉय- 139.38 करोड़
    राजी- 123.17 करोड़
    बद्रीनाथ की दुल्हनिया- 116.60 करोड़
    2 स्टेट्स- 104 करोड़
    हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया- 78 करोड़

    English summary
    Alia Bhatt starrer Sanjay Leela Bhansali's film Gangubai Kathiawadi jumps on Mahashivratri. Here know the Tuesday, Day 5 box office collection of the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X