twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस: चौथे दिन भी आलिया भट्ट ने दिखाया अपना जलवा, ओपनिंग जैसी कमाई

    |

    गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। फिल्म ने सोमवार को बिना हिचक लगभग अपनी शुक्रवार की ओपनिंग के करीब पहुंचने की कोशिश की। हालांकि, पहुंच नहीं पाई। सोमवार, 28 फरवरी को आलिया भट्ट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.19 करोड़ की कमाई की।

    अब सोमवार को छुट्टी का दिन ना होने के बावजूद ऐसी कमाई करना काबिले तारीफ है। सोमवार को फिल्म ने थिएटर में 21 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई। ये आंकड़ा सुबह के शो में केवल 11 प्रतिशत रहा लेकिन रात तक 34 प्रतिशत दर्शकों ने थिएटर में हाज़िरी दी।

    gangubai-kathiawadi-day-4-box-office-collection-monday-28-february-alia-bhatt-flies-high

    आलिया भट्ट की इस फिल्म से उनके फैन्स को काफी उम्मीदें थीं और आलिया अपनी फैन्स के दिल में पूरी तरह बस चुकी हैं। गंगूबाई के किरदार के लिए जहां आलिया के मज़बूत अभिनय की हर जगह तारीफ की जा रही है वहीं भंसाली की तुलना किसी जादूगर से की जा रही है। जिस तरह उन्होंने एक सेक्स वर्कर की कहानी को इतनी बेबाकी और मज़बूती से पेश किया है वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

    अब तक की कुल कमाई

    अब तक की कुल कमाई

    चार दिनों में गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर लोगों की उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई 47 करोड़ रूपये हो चुकी है और महाशिवरात्रि के दिन, भोले बाबा का नाम लेकर फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा तेज़ी से पार करते हुए आगे बढ़ेगी।

    बड़ा बजट नहीं बनेगा अड़चन

    बड़ा बजट नहीं बनेगा अड़चन

    जिस तरह से गंगूबाई काठियावाड़ी कमाई कर रही है, उससे ये तो साफ है कि 180 करोड़ का बजट इस फिल्म के लिए कोई अड़चन नहीं बनेगा। हालांकि, रिलीज़ से पहले ट्रेड का मानना था कि भंसाली की इस फिल्म को अपनी कमाई निकाल पाना मुश्किल होगा और ये ज़्यादा से ज़्यादा 120 - 150 करोड़ की कमाई कर पाएगी।

    अगले हफ्ते भी चलेगा जादू

    अगले हफ्ते भी चलेगा जादू

    लेकिन आलिया भट्ट ने ये साफ कर दिया है कि वो अपने गंगूबाई अवतार के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाई ही करने आई हैं और वो कमाई करके ही रहेंगी। जिस गति से आलिया की फिल्म चल रही है उस हिसाब से ये फिल्म अगले हफ्ते भी कमाई करना जारी रखेगी। ये कोशिश किसी नई रिलीज़ के आगे नहीं झुकेगी। अगर रिलीज़ की बात करें तो अगले हफ्ते अमिताभ बच्चन की झुंड बॉक्स ऑफिस पर अपना दम आज़माने आएगी।

    एक हफ्ते बाद मिलेगी टक्कर

    एक हफ्ते बाद मिलेगी टक्कर

    आलिया भट्ट को एक हफ्ते बाद अच्छी खासी टक्कर मिलेगी प्रभास फैन्स से। प्रभास - पूजा हेगड़े स्टारर राधे श्याम 11 मार्च को रिलीज़ हो रही है। इसके बाद आलिया के लिए कमाई मुश्किल होती जाएगी। 11 मार्च के वीकेंड के बाद होली वीकेंड पर तो अक्षय कुमार बच्चन पांडे के साथ होली रंगीन करने परदे पर लौट ही आएंगे।

    ओपनिंग से ही जीता दिल

    ओपनिंग से ही जीता दिल

    आलिया भट्ट की फिल्म ने ओपनिंग से ही जीता दिल। माना जा रहा था कि फिल्म 7 - 8 करोड़ की ओपनिंग करेगी लेकिन उम्मीदों से परे आलिया की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.5 करोड़ की ओपनिंग करके सबको चौंका दिया। खासतौर से तब जब ये एक महिला केंद्रित फिल्म है और ज़्यादातर फीमेल स्टार्स दो डिजिट के आंकड़ों तक अकेली नहीं पहुंच पाती हैं।

    वीकेंड पर भी चला आलिया का जादू

    वीकेंड पर भी चला आलिया का जादू

    वीकेंड पर भी आलिया भट्ट का जादू सबके सिर चढ़कर बोला। शनिवार को उन्होंने 26 प्रतिशत बढ़त के साथ 13.2 करोड़ की कमाई की थी वहीं रविवार को 14 प्रतिशत बढ़त के साथ 15.3 करोड़ की कमाई की। सोमवार को रात के शो में भी आलिया की फिल्म की ऑक्यूपेंसी लगभग 35 प्रतिशत रही।

    पूरा हफ्ता टिकेगी

    पूरा हफ्ता टिकेगी

    अगर गंगूबाई weekdays में भी सोमवार की कमाई जितना ही टिक गई तो पहले हफ्ते के अंत तक आलिया भट्ट बस 100 करोड़ क्लब की दहलीज़ पर कदम रख ही लेंगी और दूसरे वीकेंड पर 100 करोड़ की कमाई पार कर जाएंगी। बस देखना है कि फिल्म अपना लाईफटाईम कलेक्शन कितने पर रोक पाती है।

    English summary
    Gangubai Kathiawadi continues it's golden period at the box office on Monday as Alia Bhatt takes the film total to 47 crores in four days.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X