twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Box Office पर तूफान: आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी- अजित की वलीमई का महाक्लैश, जानिए रिपोर्ट

    |

    कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर से राज्य सरकार ने सिनेमाघर खोलने का फैसला लिया है। इसी के साथ एक बार फिर से पर फरवरी महीने के अंत में 2 बड़ी फिल्में टकराव करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दक्षिण भारत के सुपरस्टार अजित की पहली पैन इंडिया फिल्म वलीमई का बिग क्लैश देखने को मिलेगा आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी के साथ।

    अजीत कुमार की वलीमई की रिलीज डेट 24 फरवरी रखी गई है। वहीं इसी के अगले दिन यानी कि 25 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज होगी गंगूबाई काठियावाड़ी। जाहिर सी बात है कि साउथ की फिल्मों का जलवा हिंदी सिनेमा के दर्शकों पर लगातार बनता चला जा रहा है।

    Ajith kumar, Alia bhatt

    केजीएफ और पुष्पा के बाद और आरआरआर की रिलीज से पहले वलीमई को लेकर फिल्म जानकारों का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई सुपरस्टार अजित की झोली में हो सकती है। दूसरी तरफ वन वुमन आर्मी की तरह आलिया भट्ट भी गंगूबाई काठियावाड़ी में दिखाई देंगी। संजय लीला भंसाली की फिल्में हमेशा से ही कंटेंट और एक्टिंग के लिहाज से सबसे ऊपर की फिल्में कहलाती हैं।

    सुपरस्टार अजित का क्रेज

    सुपरस्टार अजित का क्रेज

    वलीमई का डायरेक्शन थेरन कर रहे हैं। यह पूरी तरह से बड़ी पुलिस थ्रिलर फिल्म है जिसमें तीन महिला लीड रोल निभा रही हैं। रिपोर्ट अनुसार यामी गौतम, इलियाना डिक्रूजऔर हुमा कुरैशी इस फिल्म में नजर आयेंगी। फैमिली ड्रामा के साथ दर्शकों को इस फिल्म में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। सुपरस्टार अजित का क्रेज दर्शकों पर इस कदर का है कि उन्हें थाला नाम से पहचाना जाता है। अजित के एक्शन और स्टाइल को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर पहुंच जाते हैं।

    अजित की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस

    अजित की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर हैं अजित। अजित की फिल्मों का बॉक्सऑफिस देखा जाए तो येनई अरिनदालसाल 2015 में रिलीज हुई। इस फिल्म का बजट 73 करोड़ के करीब का रहा है। एक्शन और सस्पेंस से भरी इस फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की।

    अजीत की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पार्ट 2

    अजीत की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पार्ट 2

    साल 2014 में रिलीज अजित की वीरम फिल्म फैमिली ड्रामा रही। 45 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने दुनिया भर में 83 करोड़ के करीब की कमाई की। साल 2012 में रिलीज हुई अजित की फिल्म बिल्ला 2 का बजट 35 करोड़ का रहा है। दुनिया भर में इस फिल्म ने 62 करोड़ के करीब की कमाई की।साल 2011 में रिलीज अजित की फिल्म मनकथाका बजट 40 करोड़ का रहा है। इस फिल्म ने 77 करोड़ के करीब की कमाई की।

    संजय लीला भंसाली की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस

    संजय लीला भंसाली की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस

    संजय लीला भंसाली की फिल्म का इतिहास देखा जाए तो- पद्मावत ने 585 करोड़ की कमाई की। बाजीराव मस्तानी ने 356 करोड़ के करीब का बिजनेस किया। इसी के साथ संंजय लीला भंसाली कमाई के लिहाज से बीते तीन साल से लगातार करोड़ों बटोर रहे हैं।

    गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई पर असर

    गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई पर असर

    हालांकि कोरोना महामारी के बीच गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई पर असर जरूर पड़ेगा। गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट ने मुंबई की माफिया क्वीन की भूमिका निभाई है। जो कि एक असल घटना पर आधारित बताई जाती है।

    English summary
    Here read Gangubai kathiawadi box office clash with ajith kumar valimai and alos know about alia bhatt ,sanjay leela bhansali movie box office report
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X