twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गंगूबाई काठियावाड़ी बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: आलिया भट्ट की फिल्म को हिट होने के लिए करनी होगी इतनी कमाई!

    |

    एक लंबे इंतजार के बाद, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि फिल्म को लेकर विवाद अभी भी खत्म नहीं हुए हैं। बुधवार (23 फरवरी) को सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि संजय लीला भंसाली की फिल्म का नाम बदल दिया जाना चाहिए क्योंकि अदालतों में कई मामले लंबित हैं जिनमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है।

    खैर, इन सबसे अलग फिल्म इसीलिए भी चर्चा में है क्योंकि सूर्यवंशी और 83 के बाद थियेटर्स में आने वाली यह अगली सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है। फिल्म को देशभर में 3000 स्क्रीन से भी ज्यादा पर रिलीज किया जा रहा है। फिलहाल, ट्रेड पंडितों को अब गंगूबाई काठियावाड़ी से काफी उम्मीदें हैं।

    gangubai-kathiawadi-budget-and-box-office

    अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं टाइगर श्रॉफअक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं टाइगर श्रॉफ

    आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को हालांकि बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा। बॉलीवुडलाइफ में दिए रिपोर्ट की मानें तो गंगूबाई काठिवाड़ी 180 करोड़ के भारी भरकम बजट पर बनी है। कोविड की वजह लगातार टलने के कारण भी फिल्म के बजट में इजाफा हुआ है।

    भारी भरकम बजट

    भारी भरकम बजट

    रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का प्रोडक्शन खर्चा 150 करोड़ है। इसके अलावा प्रमोशन में 15 करोड़ और पोस्टपोन होने की वजह से 15 करोड़ खर्च हुए हैं। यानि की फिल्म का कुल बजट 180 करोड़ तक पहुंच चुका है। हालांकि इसमें से अच्छा खासा बजट निर्माता राइट्स बेचकर निकाल चुके हैं।

    रिलीज से पहले 110 करोड़ की कमाई

    रिलीज से पहले 110 करोड़ की कमाई

    फिल्म के सैटेलाइट राइट्स को 60 करोड़, डिजिटल राइट्स को 30 करोड़ और ऑडियो राइट्स को 20 करोड़ में बेचे गए हैं। बहरहाल, ड्रिस्ट्रिब्यूटर (पेन इंडिया लिमिटेड) ने फिल्म को 90 करोड़ में खरीदा है.. लिहाजा, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अभी भी कम से कम 110-120 करोड़ का कलेक्शन करना होगा।

    सबसे मंहगी अभिनेत्री केंद्रित फिल्म

    सबसे मंहगी अभिनेत्री केंद्रित फिल्म

    गंगूबाई काठियावाड़ी को बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्मों में शामिल कर सकते हैं। खासकर सबसे मंहगी अभिनेत्री केंद्रित फिल्मों की बात करें तो पद्मावत, मणिकर्णिका के साथ गंगूबाई का नाम भी जुड़ चुका है।

    फिल्म की ओपनिंग

    फिल्म की ओपनिंग

    ट्रेड की मानें तो, यदि गंगूबाई 3000 स्क्रीन पर रिलीज होती है.. तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 6 से 8 करोड़ तक का ओपनिंग कलेक्शन दे सकती है। जबकि पहले वीकेंड फिल्म 25-26 करोड़ तक पहुंच सकती है।

    बता दें, अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी को 3600 और रणवीर सिंह अभिनीत 83 को 3400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। दोनों फिल्मों ने डबल आंकड़ों में ओपनिंग ली थी।

    सोलो रिलीज

    सोलो रिलीज

    हिंदी फिल्मों की बात करें तो गंगूबाई काठियावाड़ी सोलो रिलीज हो रही है। 'बधाई दो' के बाद सीधे ये फिल्म आ रही है, लिहाजा मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों जगहों पर इसे दर्शक मिलने की संभावना है। उत्तर भारत में फिल्म को अच्छी ऑक्यूपेंसी मिल सकती है।

    अजय देवगन का फायदा

    अजय देवगन का फायदा

    अजय देवगन की अपनी अलग जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और कोई शक नहीं कि गंगूबाई काठियावाड़ी को भी इसका फायदा मिलने वाला है। फिल्म में भले ही अजय देवगन कुछ ही मिनटों के लिए, लेकिन उनका किरदार कितना दमदार होने वाला है, इसकी झलक ट्रेलर में भी दिखाई गई है और प्रोमो में भी।

    गंगूबाई काठियावाड़ी

    गंगूबाई काठियावाड़ी

    फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, शांतनु महेश्वरी, जिम सरभ और सीमा पहवा भी अहम किरदारों में हैं।

    गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा एरिया में अपना कोठा चलाकर उन लड़कियों की मदद करती थी जिन्हें पैसों की सख्त ज़रूरत होती थी। वहीं गंगूबाई इन लड़कियोंं के हक के लिए भी लड़ती थी। ये फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है।

    English summary
    If reports are to be believed, Gangubai Kathiawadi is made on a whopping budget of 180 crore. This Alia Bhatt's film have to cross 200 crore to become a superhit on box office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X