twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस- तगड़ी ओपनिंग के साथ बनेगी सूर्यवंशी के बाद अगली बॉलीवुड हिट!

    आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस- तगड़ी ओपनिंग के साथ बनेगी सूर्यवंशी के बाद अगली बॉलीवुड हिट!

    |

    संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आलिया भट्ट अभिनीत ये फिल्म लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही है। कभी अपने कंटेंट को लेकर, कभी कास्टिंग को लेकर, तो कभी विवादों में घिरकर। लेकिन इन सबसे फिल्म इसीलिए भी चर्चा में है क्योंकि सूर्यवंशी और 83 के बाद थियेटर्स में आने वाली यह अगली सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो गंगूबाई काठियावाड़ी देशभर में लगभग 3000 स्क्रीन पर रिलीज हो सकती है। इससे पहले साउथ की बड़ी फिल्म 'वलीमई' आ रही है, जो लगभग 1000 स्क्रीन लेगी। लिहाजा, साउथ में आलिया भट्ट को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है।

    gangubai-kathiawadi-box-office-prediction

    पीली साड़ी में जान्हवी कपूर ने दिखाया अपना सेक्सी देसी अवतार, फैंस बेहाल, दिल खोलकर की तारीफपीली साड़ी में जान्हवी कपूर ने दिखाया अपना सेक्सी देसी अवतार, फैंस बेहाल, दिल खोलकर की तारीफ

    बता दें, अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी को 3600 और रणवीर सिंह अभिनीत 83 को 3400 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। दोनों फिल्मों ने डबल आंकड़ों में ओपनिंग ली थी। हालांकि सूर्यवंशी का लाइफटाइम कलेक्शन 195 करोड़ तक गया था, वहीं 83 ने 102 करोड़ की कमाई की है। फिलहाल, ट्रेड पंडितों को अब गंगूबाई काठियावाड़ी से काफी उम्मीदें हैं।

    ट्रेड की मानें तो गंगूबाई बॉक्स ऑफिस पर 6 से 8 करोड़ तक का ओपनिंग कलेक्शन दे सकती है। जबकि पहले वीकेंड फिल्म 25-26 करोड़ तक पहुंच सकती है।

    वर्ल्डवाइड रिलीज

    वर्ल्डवाइड रिलीज

    सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म अच्छी शुरुआत दिखा सकती है। संजय लीला भंसाली की फिल्में ओवरसीज में कमाल दिखाती हैं। लिहाजा, इस फिल्म को भी ओवरसीज मार्केट में अच्छी खासी स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा।

    सोलो रिलीज

    सोलो रिलीज

    हिंदी फिल्मों की बात करें तो गंगूबाई काठियावाड़ी सोलो रिलीज हो रही है। 'बधाई दो' के बाद सीधे ये फिल्म आ रही है, लिहाजा मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों जगहों पर इसे दर्शक मिलने की संभावना है। उत्तर भारत में फिल्म को अच्छी ऑक्यूपेंसी मिल सकती है।

    अजय देवगन का फायदा

    अजय देवगन का फायदा

    अजय देवगन की अपनी अलग जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और कोई शक नहीं कि गंगूबाई काठियावाड़ी को भी इसका फायदा मिलने वाला है। फिल्म में भले ही अजय देवगन कुछ ही मिनटों के लिए, लेकिन उनका किरदार कितना दमदार होने वाला है, इसकी झलक ट्रेलर में भी दिखाई गई है और प्रोमो में भी।

    भारी भरकम बजट

    भारी भरकम बजट

    गंगूबाई काठियावाड़ी भारी भरकम बजट पर तैयारी की गई है। फिल्म का बजट 100 करोड़ से ऊपर का माना जा रहा है। लिहाजा, इससे हिट फिल्म की श्रेणी में आने के लिए कम से कम 150 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करना होगा।

    'यूए' प्रमाणपत्र

    'यूए' प्रमाणपत्र

    फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा 'यूए' प्रमाणपत्र मिला है। साथ ही सेंसर की थोड़ी कैंची भी चली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म से दो सीन डिलीट किये गए हैं और दो डायलॉग में से कुछ शब्दों को हटाया गया है।कट के बाद फिल्म से एक या दो मिनट कम हुए हैं।

    गंगूबाई काठियावाड़ी

    गंगूबाई काठियावाड़ी

    फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, शांतनु महेश्वरी, जिम सरभ और सीमा पहवा भी अहम किरदारों में हैं।

    गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा एरिया में अपना कोठा चलाकर उन लड़कियों की मदद करती थी जिन्हें पैसों की सख्त ज़रूरत होती थी। वहीं गंगूबाई इन लड़कियोंं के हक के लिए भी लड़ती थी। ये फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है।

    English summary
    Sanjay Leela Bhansali's Gangubai Kathiawadi is all set to release in theatres on 25th February. Know the box office prediction of the film. Will this Alia Bhatt's be an another hit after Sooryavanshi?
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X