twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉक्स ऑफिस: मणिकर्णिका, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और उरी ने की कितनी कमाई, कौन पड़ा किस पर भारी

    |

    ये वीकेंड बॉलीवुड के लिए काफी कमाई वाला रहा है। बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर रही। सोनम कपूर की एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, विकी कौशल की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और कंगना रनौत की मणिकर्णिका। तीनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस को शनिवार के दिन लगभग 16 करोड़ की कमाई दी।

    वहीं अगर वीकेंड की बात करें तो उरी, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और मणिकर्णिका मिलकर बॉक्स ऑफिस को लगभग 40 करोड़ का शानदार वीकेंड देंगी। जहां उरी अपने चौथे हफ्ते में एंट्री ले रही है तो वहीं मणिकर्णिका का ये दूसरा हफ्ता है।

    ek-ladki-ko-dekha-to-aisa-laga-uri-the-surgical-strike-manikarnika-box-office

    इन फिल्मों में सबसे ताज़ा रिलीज़ है सोनम कपूर की एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा। इन तीन फिल्मों ने मिलकर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे और इमरान हाशमी की वाई चीट इंडिया का बॉक्स ऑफिस पर सफाया कर दिया। जहां नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की ठाकरे, हिंदी और मराठी मिलाकर ठीकठाक कमाई की है।

    वहीं दूसरी तरफ, इमरान हाशमी की वाई चीट इंडिया, फ्लॉप होने की कगार पर है। वहीं इनमें से सबसे पुरानी और पहली रिलीज़ उरी, चौथे वीकेंड पर भी सब पर भारी पड़ चुकी है और आदित्य धर की इस फिल्म ने इन सब फिल्मों से ज़्यादा कमाई की है।

    जानिए, इस वीकेंड पर कितना हुआ बॉक्स ऑफिस को फायदा -

    English summary
    This weekend, Bollywood fans had an option to choose from Uri the Surgical Strike, Ek Ladki ko Dekha to Aisa Laga, Manikarnika, Thackeray and Why Cheat India. Despite options, Uri emerged as the clear winner.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X