Just In
- just now
ना ब्रा-ना ब्लाउज.. जाह्नवी कपूर ने ऐसे ही लपेटी साड़ी, पुराने BF के भी जोरों से धड़के दिल
- 13 min ago
‘पठान’ की जबरदस्त सफलता के बीच न्यूज चैनल ने शाहरुख खान को लेकर कही इतनी बड़ी बात, वीडियो हो रहा वायरल
- 49 min ago
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में किया इस एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज- बच्चों का बाप बनूंगा
- 58 min ago
'Pathaan' की जोरदार सफलता के बीच Kangana Ranaut ने दे डाली बॉलीवुड को चेतावनी, जानें क्या
Don't Miss!
- News
Akhilesh Yadav के गंभीर आरोप- BJP-RSS से मिल रहीं धमकियां, NSG security जानबूझकर हटाई गई
- Automobiles
नए अवतार में लाॅन्च हुई BMW X1 एसयूवी, कीमत 45.90 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या हैं फीचर्स
- Education
India Post GDS Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए इंडिया पोस्ट में जीडीएस की भर्ती, यहां करें आवेदन
- Finance
Visa Free Countries 2023 : इन देशों में अब कर सकेंगे बिना वीजा यात्रा, जानिए नाम
- Technology
iPhone 15 सीरीज मैकबुक और आईपैड प्रो की तरह Wi-Fi 6E सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च
- Lifestyle
ये 5 ब्यूटी मिसटेक्स आपकी स्किन को पहुंचाएंगी नुकसान
- Travel
राजस्थान के उदयपुर के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या त्रिपुरा के उदयपुर के बारे में जानते हैं आप?
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
बंटी और बबली 2 बॉक्स ऑफिस ओपनिंग: 1st Day 1st Show के बाद जानिए पहले दिन की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट
सिद्धांत चतुर्वेदी, शरवरी वाघ, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान स्टारर बंटी और बबली 2, 19 नवंबर को रिलीज़ हो चुकी है और शुरूआती आंकड़े फिल्म का भविष्य बताने के लिए काफी है। बंटी और बबली 2 ने शुक्रवार, 19 नवंबर को 7.9 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ थिएटर में ओपनिंग दी है।
अगर
इस
आंकड़े
की
मानें
तो
फिल्म
से
पहले
दिन
लगभग
3
-
3.5
करोड़
ओपनिंग
की
उम्मीद
की
जा
रही
है।
थिएटर
में
पहले
दिन
के
बाद
ये
तय
हो
चुका
है
कि
फिल्म
के
लिए
बॉक्स
ऑफिस
पर
आने
वाला
समय
कैसा
रहने
वाला
है।
बंटी
और
बबली
2
के
ओपनिंग
आंकड़े
ये
साफ
बता
रहे
हैं
कि
फिल्म
को
सूर्यवंशी
से
कड़ी
टक्कर
मिलेगी।
एक
तरफ
जहां
स्क्रीन
के
लिए
भी
बंटी
और
बबली
2
को
सूर्यवंशी
से
लड़ना
पड़ा
है
वहीं
बॉक्स
ऑफिस
कमाई
के
लिए
भी
यशराज
फिल्म्स
की
इस
फ्रेंचाईज़ी
फिल्म
को
काफी
संघर्ष
करना
पड़ेगा।

बेहद धीमी है शुरूआत
फिल्म की शुरूआत बेहद धीमी है। फिल्म ने अभी तक सुबह के शो में सबसे अच्छी शुरूआत की है मुंबई और जयपुर में। मुंबई में फिल्म के केवल 482 शो चल रहे हैं जिन पर फिल्म ने 11 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। वहीं जयपुर के 87 शो पर 11 प्रतिशत और चंडीगढ़ के 81 शो पर 12 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ फिल्म की शुरूआत हुई है।

परीक्षा की होगी घड़ी
दिल्ली, अहमदाबाद और सूरत जैसे शहरों में फिल्म ने 8 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ शुरूआत की है वहीं चेन्नई में फिल्म ने खाता ही नहीं खोला। जबकि सूर्यवंशी ने चेन्नई में ज़बरदस्त ओपनिंग ली थी। इसके अलावा हैदराबाद और पुणे में भी फिल्म ने 7 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज कराते हुए शुरूआत कर दी है।

बेहद कम हैं अच्छे दिन के आसार
सूर्यवंशी के रहते बंटी और बबली 2 के पास बॉक्स ऑफिस पर अच्छे दिन देख पाने के आसार बहुत ही कम नज़र आ रहे हैं। भोपाल, लखनऊ और पुणे जैसे शहरों में फिल्म ने केवल 3 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। वहीं इन शहरों में सूर्यवंशी ने पहले ही दिन से अपनी पकड़ बना रखी है। भोपाल में फिल्म के 51, लखनऊ में 113 और बेंगलुरू में 163 शो चल रहे हैं।

केवल 30 करोड़ बजट
गौरतलब है कि बंटी और बबली 2 का बजट केवल 30 करोड़ है। लेकिन फिर भी अपनी कमाई निकाल पाना फिल्म के लिए काफी मुश्किल होगा। फिल्म भारत में 1800 स्क्रीन और ओवरसीज़ में 700 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है। कुल 2500 स्क्रीन मिलने के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत नहीं की है।

कठिन होता जाएगा समय
बंटी और बबली 2 के पास कमाने के लिए केवल एक हफ्ते का समय है जिसमें फिल्म को सूर्यवंशी से भी टक्कर लेनी है। एक हफ्ते बाद सलमान खान - आयुष शर्मा की अंतिम: द फाईनल ट्रुथ और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 भी रिलीज़ हो रही है। ऐसे में बंटी और बबली 2 के पास कमाई के मौके बेहद कम बचते हैं।

एक साल से इंतज़ार
ये फिल्म पिछले एक साल से तैयार होकर अपनी रिलीज़ का इंतज़ार कर रही है। फिल्म को डायरेक्ट किया वरूण वी शर्मा ने। फिल्म में सैफ अली खान ने अभिषेक बच्चन को रिप्लेस किया है और वो बंटी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, रानी मुखर्जी बबली के। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ नए बंटी और बबली के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।

फैन्स की भी ठंडी प्रतिक्रिया
बॉक्स ऑफिस पर बंटी और बबली 2 का मीटर डाउन है क्योंकि फैन्स ने भी शुरू से ही फिल्म को खास अच्छी प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन कोरोना के बाद जिस तरह, दर्शक सिनेमाघर में वापस लौट रहे हैं, हो सकता है कि फिल्म अपने बजट के आस पास कमाई कर ले। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो इस फिल्म के लिए चमत्कार होगा।
-
रसोई में प्राइवेट पार्ट धोते देखा, तो पता चला ब्वॉयफ्रेंड दे रहा था धोखा, बेवॉच फेम हीरोइन ने किया खुलासा!
-
बॉलीवुड में धांसू कमबैक के साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बना डाले बड़े रिकॉर्ड्स
-
इस हॉलीवुड हसीना ने शाहरुख खान को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, पठान से किया बॉलीवुड में डेब्यू