twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ब्रह्मास्त्र वीकेंड बॉक्स ऑफिस: रणबीर कपूर ने मारी 25 % लंबी छलांग, तीन दिन में 100 करोड़ के पार हुआ कलेक्शन

    |

    बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छे दिन लौट चुके हैं और ये अच्छे दिन वापस लेकर आए हैं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट। आलिया भट्ट ने जहां 2022 की पहली सफल बॉक्स ऑफिस फिल्म दी वहीं अब आलिया और रणबीर मिलकर, बॉक्स ऑफिस को 2022 की पहली ब्लॉकबस्टर देने का मन बना चुके हैं। ब्रह्मास्त्र का वीकेंड कलेक्शन इसी बात की ओर इशारा कर रहा है।

    ब्रह्मास्त्र ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है। तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने ओपनिंग से 25 प्रतिशत बढ़त दिखाते हुए हर किसी को चौंका दिया। फिल्म ने तीन दिनों में कुल 123 करोड़ की कमाई कर ली है।

    बॉलीवुड के लिए ये एक बेहद अहम आंकड़ा है क्योंकि, इस साल, साउथ की फिल्में छोड़कर कोई भी सुपरस्टार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई है। वहीं बॉयकॉट कल्चर और कैंसिल कल्चर के आने से हर बॉलीवुड फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही है। ब्रह्मास्त्र के विरोध और बॉयकॉट के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है।

    रविवार को 45 करोड़ की कमाई

    रविवार को 45 करोड़ की कमाई

    रविवार को ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 45 करोड़ की कमाई की है। ये हिंदी फिल्मों के टॉप 10 सिंगल डे कमाई में अपनी जगह बना चुका है। ब्रह्मास्त्र के पहले, वॉर, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।

    ओपनिंग से 25 प्रतिशत ज़्यादा

    ओपनिंग से 25 प्रतिशत ज़्यादा

    ब्रह्मास्त्र ने 36 करोड़ की ओपनिंग की थी। शनिवार को फिल्म ने 41 करोड़ की कमाई की और रविवार को ये आंकड़ा 45 करोड़ तक पहुंच गया। ओपनिंग से रविवार तक में फिल्म ने अपनी कमाई में 25 प्रतिशत इज़ाफा करते हुए कुल 123 करोड़ की कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बॉलीवुड का सूखा खत्म कर सकती है।

    थिएटर में दर्ज हुई शानदार ऑक्यूपेंसी

    थिएटर में दर्ज हुई शानदार ऑक्यूपेंसी

    जहां शुक्रवार और शनिवार को ऑक्यूपेंसी का दर कम रहा वहीं रविवार को थिएटर में छप्पर फाड़ कर ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। कुल मिलाकर रविवार को थिएटर में ब्रह्मास्त्र ने 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की। यहां सबसे ऑक्यूपेंसी शाम में रही जहां ये आंकड़ा 76 प्रतिशत तक पहुंचा। वहीं रात के शो में भी 50 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी रही। सुबह और दोपहर में ये आंकड़ा 45 और 65 प्रतिशत रहा।

    80 - 90 प्रतिशत पहुंची ऑक्यूपेंसी

    80 - 90 प्रतिशत पहुंची ऑक्यूपेंसी

    दिलचस्प है कि रिलीज़ से तीसरे दिन, रविवार, 11 सितंबर को ब्रह्मास्त्र की ऑक्यूपेंसी शाम के शो में कई शहरों में 80 - 90 प्रतिशत तक भी पहुंची। इनमें चंडीगढ़, चेन्नई, हैदराबाद जैसे शहर शामिल रहे। किसी भी बड़े शहर में ऑक्यूपेंसी का दर 50 प्रतिशत से नीचे नहीं गया जो कि फिल्म के लिए एक अच्छा संकेत है।

    पास कर पाएगी Monday टेस्ट

    पास कर पाएगी Monday टेस्ट

    ब्रह्मास्त्र के लिए अगली चुनौती होगी सोमवार का टेस्ट पास करना। इस साल अब तक केवल एक फिल्म ये टेस्ट पास कर पाई है और वो है द कश्मीर फाइल्स। द कश्मीर फाइल्स ने पहले सोमवार को अपनी ओपनिंग से ज़्यादा कमाई की थी। हालांकि, माना जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र ये टेस्ट पास नहीं कर पाएगी और सोमवार को फिल्म की कमाई 16 - 20 करोड़ के बीच में होने की संभावना मानी जा रही है।

    410 करोड़ की फिल्म

    410 करोड़ की फिल्म

    ब्रह्मास्त्र ने 3 दिनों में ही 123 करोड़ की कमाई भले ही कर ली है लेकिन फिर भी फिल्म को अभी हिट होने के लिए भी जम़ाने लग सकते हैं। कारण है ब्रह्मास्त्र का बजट। ब्रह्मास्त्र का बजट 410 करोड़ है और ये हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है। ऐसे में देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकाल पाती है या नहीं। अगर ऐसा हो पाया तो ये हिंदी सिनेमा की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।

    English summary
    Brahmastra Part One Shiva weekend box office: Ayan Mukerji's film crosses 100 crore mark in 3 days. Ranbir Kapoor takes a giant jump of 25 percent on day 3.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X