twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2020 के 6 महीने- केवल 50 फिल्में रिलीज, टॉप पर अजय देवगन- पहली बार ऐसा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

    |

    साल 2020 की शुरुआत में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि आने वाले कुछ दिनों में ऐसा वक्त देखने को मिलेगा, जहां घर से निकलना भी दूभर होगा। लगभग तीन महीनों तक सारे काम ठप रहने के बाद, लोग धीरे धीरे इसी माहौल में खुद को ढ़ालने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर पूरे जोश और होश के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है।

    साल 2020 के 6 महीने गुजर चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अजय देवगन की तान्हाजी टॉप पर बनी हुई है। कोरोना वायरस की वजह से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री लगभग तीन महीनों के लिए बंद पड़ चुकी थी। वहीं, अब कई बड़ी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है। 2020 में अब तक महज 50 फिल्में ही रिलीज हुई हैं। ऐसे में तान्हाजी ही टॉप पर बनी हुई है।

    Box Office

    पिछले साल जून तक फिल्मों का कलेक्शन लगभग सत्रह सौ करोड़ के आस-पास था। इस साल तीन महीनों से कोई रिलीज नहीं हुई, मार्च तक करीब 600 करोड़ की कमाई ही हुई है। 13 मार्च को अंग्रेजी मीडियम की रिलीज के बाद से जून 2020 तक कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई है। इस दौरान केवल दो ही फिल्मों मे वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया- तान्हाजी और बागी 3।

    कार्तिक आर्यन की 12 साल पुरानी फोटो, बेरिकेड्स तोड़कर इस एक्ट्रेस के साथ एक सेल्फी लेने पहुंचे थेकार्तिक आर्यन की 12 साल पुरानी फोटो, बेरिकेड्स तोड़कर इस एक्ट्रेस के साथ एक सेल्फी लेने पहुंचे थे

    English summary
    Ajay Devgn's Tanhaji is the highest Bollywood grosser of 2020 at the India box office so far, as the 6 months completed. Only 50 films released till now.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X