Just In
- 4 min ago
Varun Dhawan-Janhvi Kapoor की फिल्म 'Bawaal' का दर्शकों को करना होगा इंतजार, इस वजह से टली रिलीज
- 17 min ago
इस सुपरस्टार हिरोइन ने ट्विटर पर की उर्फी जावेद की जमकर तारीफ, खुद एक्ट्रेस भी रह गईं हैरान
- 40 min ago
बिग बॉस फेम स्टार ने छोटे-छोटे कपड़ों में किया अंग प्रदर्शन, फोटो देख फैंस ने लिखा 'जहरीली'!
- 1 hr ago
‘पठान’ से पहले सिर्फ 10 फिल्में ही पहुंच पायी थी 300 करोड़ के क्लब में, कौन सी हैं वे फिल्में
Don't Miss!
- Education
लॉ स्कूल में प्रवेश के लिए LSAT India 2023 जून सत्र के लिए रजिस्ट्रशन हुए शुरू, ऐसे करें आवेदन
- News
कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम शिवराज के कड़े निर्देश, सुशासन कायम रहे मिलकर काम करें अफसर
- Automobiles
Activa 6G का मार्केट बिगाड़ने आ गई Hero Xoom, देखें दोनों स्कूटरों में कैसा है मुकाबला, पढ़ें तुलना
- Lifestyle
Beauty Tips: ब्यूटी के लिए नेचुरल चीजों पर विश्वास करती हैं साउथ की महिलाएं, आप भी इन रेमेडिज का करें यूज
- Finance
आर्थिक समीक्षा वाले दिन Sensex 50 अंक बढ़ा, लेकिन रुपया 42 पैसे टूटा
- Technology
OPPO Reno 9 और Redmi Note 12 Pro में सबसे बेस्ट कौन सा फोन ?
- Travel
Delhi-Mumbai Expressway: भारत में बनकर तैयार हुआ दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे, मिलेंगी ये सुविधाएं...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी 'अवतार'- बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन
हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' को चीन में एक बार फिर से रिलीज किया गया है। और एक दिन की कमाई के साथ ही यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा फिल्म बन चुकी है। जी हां, अवतार ने इस री- रिलीज के साथ 'एवेंजर्स एंडगेम' को पीछे छोड़ दिया है, जो अब तक वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी फिल्म थी।
चीन में रिलीज के साथ ही 3.22 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ, अवतार ने अब तक कुल 2.7926 बिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है। जबकि एवेंजर्स एंडगेम का अब तक कुल कलेक्शन है.. 2.7902 बिलियन डॉलर।
2009 में आई फिल्म 'अवतार' को कोरोना लॉकडाउन के बाद, चीन के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। बहरहाल, अवतार के सीक्वल की शूटिंग भी जोरशोर से चल रही है।
इस फिल्म के चार सीक्वल होंगे, जिसे दो- दो साल के गैप पर रिलीज किया जाएगा। 'अवतार-2' दिसंबर 2022 में रिलीज होगी। वहीं 'अवतार' के अन्य सीक्वल्स की बात करें तो वे 2024, 2026 और 2028 में आएंगे। इसका कुल बजट 7500 करोड़ रखा गया है।
यहां जानें दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 फिल्में-

अवतार
2009 में रिलीज़ हुई यह फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2.7926 बिलियन डॉलर की कमाई की है।

एवेंजर्स एंडगेम
एवेंजर्स एंडगेम ने 2.7902 बिलियन डॉलर की कमाई की है। 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म एवेंजर्स फ्रैंचाइजी की अंतिम फिल्म थी। अवतार की रि- रिलीज से पहले तक यह वर्ल्डवाइड टॉप पर थी।

टाइटैनिक
1997 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का ऑफिशियल बजट 200 मिलियन डॉलर था और अपनी रिलीज के बाद फिल्म ने 2.1 बिलियन डॉलर कमाए थे। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह तीसरी फिल्म है।

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर
2018 में आई यह एक अमेरिकी सुपर हीरो फिल्म है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 2 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। भारत में फिल्म ने 222 करोड़ कमाया था।

स्टार वॉर्स -द फोर्स अवेकेंस
2015 में रिलीज़ हुई यह फिल्म स्टार वॉर्स सीरीज की सातवीं कड़ी है। फिल्म को दुनियाभर में बेहद पसंद किया गया और इसने लगभग 2 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।

जुरासिक वर्ल्ड
2015 में रिलीज हुई यह फिल्म जुरासिक पार्क श्रृंखला की चौथी कड़ी है। इस फिल्म ने 1.6 बिलियन डॉलर कमाए थे। यह छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म है।

द एवेंजर्स
यह एवेंजर्स सीरिज की पहली फिल्म है। 220 मिलियन डॉलर के कुल बजट में बनी थी। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 1.52 बिलियन डॉलर की कमाई की।

फ्यूरियस 7
साल 2015 में आई फिल्म फ्यूरियस 7 ने दुनियाभर में 1.5 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। भारत में फिल्म ने 107 करोड़ कमाया था।

एवेंजर्स: Age of Ultron
साल 2015 में आई फिल्म एवेंजर्स ने 111 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1.40 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।
परफ़ेक्ट
ईदी!
सलमान
खान
ने
किया
'राधे:
योर
मोस्ट
वांटेड
भाई'
की
रिलीज
डेट
का
ऐलान,
देखें
नया
पोस्टर