twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अंधाधुन चीन बॉक्स ऑफिस - चार दिन में धमाका, 100 करोड़ क्लब में होगा स्वागत

    |

    आयुष्मान खुराना की अंधाधुन चीन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। चार ही दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 72 करोड़ के आस पास पहुंच चुका है। यानि कि फिल्म हर दिन लगभघ 18 करोड़ की कमाई कर रही है। ऐसे में देखा जाए तो एक हफ्ते से पहले ही फिल्म चीन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी।

    गौरतलब है कि चीन के दर्शक भारतीय फिल्मों को पूरा लाड़ दुलार दे रहे हैं। बशर्ते फिल्म का कंटेंट अच्छा हो। बीते समय में दंगल, हिचकी, हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों की चीनी दर्शकों का बहुत प्यार मिला। वहीं सुलतान जैसी फिल्म को नकार दिया गया। कुल मिलाकर चीन के दर्शक सामाजिक मु्द्दों पर फिल्में देखना पसंद करते हैं।

    फिल्म की रिलीज़ से पहले, वायाकॉम 18 के हेड ने बताया कि मैं बीजिंग के एक कैफे में बैठा था और वहां कारवां चल रही थी। इतनी पुरानी फिल्में भी दर्शक वहां देखते हैं। मतलब कि भारतीय फिल्मों के लिए वहां के दर्शकों के दिल में बहुत जगह है।

    अंधाधुन, चीन में पियानो प्लेयर के नाम से रिलीज़ हुई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पियानो प्लेयर बने हैं जो जब अंधा होता है तब अंधा नहीं होता है लेकिन जब अंघा नहीं होता है तो अंधा हो जाता है। कुछ समझ आया? समझने के लिए आप भी अंधाधुन देखिए अगर अभी तक नहीं देखी है तो।

    English summary
    Ayushmann Khurrana's Andhadhun is having a blast at the China Box Office. The film will enter 100 crore club in China in a week. The film collected 72 crores in 4 days.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X