twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पुष्पा (हिंदी) बॉक्स ऑफिस- सातवें हफ्ते अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़ा अजय देवगन की तान्हाजी का बंपर रिकॉर्ड!

    |

    अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा हिंदी हर गुजरते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड गढ़ रही है। ओटीटी पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म अब तक सिनेमाघरों में दौड़ रही है। यहां तक की अपने सातवें हफ्ते की कमाई में फिल्म ने अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म तान्हाजी को भी पीछे छोड़ दिया है। पुष्पा ने सातवें हफ्ते में 4.41 करोड़ की कमाई की है, जबकि तान्हाजी की 2.75 करोड़ थी।

    अपने सातवें हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में पुष्पा का हिंदी वर्जन दूसरे हफ्ते पर है। सातवें हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई की है विकी कौशल स्टारर फिल्म उरी ने। फिल्म ने 6.70 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि पुष्पा ने 4.41 करोड़, तान्हाजी ने 2.75 करोड़, 3 इडियट्स ने 2.50 करोड़, और बाहुबली 2 ने 2.46 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    allu-arjun-s-pushpa-hindi-beats-ajay-devgn-s-tanhaji-at-box-office

    लता मंगेशकर से एक रूपए कम फीस लेते थे किशोर कुमार, यहां जानें दोनों की पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सालता मंगेशकर से एक रूपए कम फीस लेते थे किशोर कुमार, यहां जानें दोनों की पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा

    रिपोर्ट्स की मानें तो पूरे भारत में पुष्पा अब तक कुल 275 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म की हिंदी डबिंग ने बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म 83 को भी पीछे कर दिया है। 83 ने बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस

    वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस

    भारत में ही नहीं, फिल्म ने ओवरसीज में भी अच्छी कमाई की है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 320 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलहाल 11 फरवरी को फिल्म 'बधाई दो' की रिलीज से पहले तक सिनेमाघरों में पुष्पा आराम से दौड़ सकती है।

    अल्लू अर्जुन का रिकॉर्ड

    अल्लू अर्जुन का रिकॉर्ड

    पुष्पा हिंदी के 100 करोड़ तक पहुंचते ही अल्लू अर्जुन साउथ सुपरस्टार्स की उस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं, जिनकी फिल्मों ने हिंदी में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है। अल्लू अर्जुन से पहले इस लिस्ट में प्रभास और रजनीकांत शामिल हैं।

    फिल्म का सीक्वल

    फिल्म का सीक्वल

    बता दें, फिल्म के सीक्वल की तैयारी भी शुरु हो चुकी है। जहां पहले पार्ट में हमने पुष्पा का संघर्ष और पुष्पा राज की शुरुआत होते देखा.. दूसरे भाग में क्रिमिनल वर्ल्ड में उसे और ऊपर जाते देखेंगे। सीक्वल के दिसंबर 2022 तक रिलीज होने की संभावना है।

    2021 की टॉप 3 फिल्म

    2021 की टॉप 3 फिल्म

    100 करोड़ की कमाई के साथ पुष्पा का हिंदी वर्जन साल 2021 की टॉप 3 हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुका है। हिंदी फिल्मों में पुष्पा से ज्यादा कमाने वाली फिल्म है- सूर्यवंशी (195.04 करोड़) और तीसरे नंबर पर है 83 (102 करोड़)..

    7वीं 300 करोड़ी फिल्म

    7वीं 300 करोड़ी फिल्म

    दक्षिण भारतीय फिल्मों की बात करें तो पुष्पा वर्ल्डवाइड 300 करोड़ पार करने वाली 7वीं फिल्म बन चुकी है। पुष्पा से पहले रोबोट, बाहुबली, बाहुबली 2, कबाली, 2.0 और साहो ने ये आंकड़ा पार किया है।

    मुनाफेदार फिल्म

    मुनाफेदार फिल्म

    यह ना सिर्फ 2021 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है, बल्कि साल की सबसे ज्यादा मुनाफेदार फिल्म भी बन चुकी है। फिल्म के हिंदी डब ने 400 प्रतिशत से ऊपर का मुनाफा कमाया है। जबकि अभी भी फिल्म की कमाई जारी है।

    English summary
    Allu Arjun's Pushpa (Hindi) beats Ajay Devgn's Tanhaji by a huge difference at box office in 7th week. In it's 7th week Pushpa made 4.41 crore collection.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X