twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RECORD: 50 हिट फिल्में देने वाले पहले सुपस्टार बने अक्षय कुमार, आमिर - सलमान सब पीछे

    |

    अक्षय कुमार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस जन्मदिन के साथ ही वो अपने सबसे खास रिकॉर्ड की तैयारी करने जा रहे हैं। अपने 27 सालों के करियर में अक्षय कुमार ने कुल 114 फिल्मों में काम किया है जिनमें से 49 फिल्में सफल रही है। इस साल उनकी अगली रिलीज़ होने वाली फिल्म 2.0 अक्षय के करियर की 115वीं फिल्म होगी।

    अब ये फिल्म सफल होगी इसमें तो कोई दो राय ही नहीं है। ऐसे में अक्षय कुमार अपनी जेनरेशन के पहले सुपरस्टार होंगे जिन्होंने अपने पूरे करियर में 50 सफल फिल्में दी होंगी। अक्षय के अलावा ऐसा करने वाले बॉलीवुड केवल दो और सुपरस्टार हैं - अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र। 114 में से अक्षय कुमार की 50 सफल फिल्मों में केवल 2 ब्लॉकबस्टर हैं।

    akshay-kumar-the-first-superstar-to-complete-50-hit-films-at-the-box-office

    अक्षय कुमार का बॉक्स ऑफिस रन रेट इस हिसाब से बेहतरीन है। हर पांच में से 2 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। अक्षय कुमार के करियर की पहली सफल फिल्म थी खिलाड़ी। और पहली हिट फिल्म थी मोहरा। 50 सफल फिल्में देना किसी के लिए भी आसाना नहीं है। और ये रेट फिलहाल तो बेहतरीन है क्योंकि अक्षय की कोई फिल्म असफल अब होती ही नहीं है।

    2016 - 17 में अक्षय कुमार ने लगातार पांच 100 करोड़ी फिल्में दीं। पैडमैन 80 करोड़ के कलेक्शन के साथ रूक गई वरना गोल्ड अक्षय की लगातार सातवीं 100 करोड़ी फिल्म होती। अक्षय के बॉक्स ऑफिस के साथ तुलना की जाए तो शाहरूख खान ने अपने करियर में 39 सफल फिल्में दी हैं। वहीं सलमान ने 38 और अजय देवगन ने 37 फिल्में दी हैं।

    उम्मीद करते हैं कि अक्षय कुमार यूं ही अपने करियर में नई ऊंचाइयां छुए। फिलहाल वो रजनीकांत के साथ दीवाली के दो हफ्तों बाद 2.0 में दिखाई देंगे। इसके बाद वो होली पर करण जौहर की केसरी में, फिर करण जौहर की गुड न्यूज़ और अगली दीवाली हाउसफुल 4 में दिखाई देंगे।

    जानिए अक्षय कुमार के बॉक्स ऑफिस के जादुई आंकड़े -

    English summary
    Akshay Kumar is celebrating his birthday on September 9. The actor turned 51 this year and will deliver his 50th hit film with his 115th film 2.0, starring Rajnikanth.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X