twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    न्यूज़ीलैंड बॉक्स ऑफिस पर तानाजी vs सिंबा, कलेक्शन में कांटे की टक्कर

    |

    भारत अभी भी कोरोना की चपेट में है और इसका असर हर बिज़नेस पर बुरी तरह पड़ रहा है। यही कारण है कि थियेटर खुलने के आसार दूर दूर तक नहीं हैं। लेकिन विश्व के कई देशों में थियेटर खुल चुके हैं और जीवन सामान्य हो रहा है।

    न्यूज़ीलैंड में भी कोरोना काल के बाद अब थियेटर खुल चुके हैं और वहां दो हिंदी फिल्में अच्छा प्रदर्शन भी कर रही हैं। ये फिल्में हैं रणवीर सिंह की सिंबा और अजय देवगन की तानाजी।

    ajay-devgn-s-tanhaji-and-ranveer-singh-s-simmba-new-zealand-box-office

    सिंबा जहां 2018 में भारत में रिलीज़ हुई थी वहीं तानाजी 2020 में। दोनों ही फिल्मों ने भारतीय दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन दिया था और अब ये फिल्म न्यूज़ीलैंड के थियेटर में लग चुकी हैं।

    हालांकि दोनों ही फिल्में बहुत ज़्यादा कमाई तो नहीं कर रही हैं लेकिन फिर भी दोनों ही फिल्मों को दर्शक मिल रहे हैं और दोनों ही फिल्में लगभग टक्कर की कमाई कर रही हैं।

    जहां अजय देवगन की तानाजी ने अब तक 8000 डॉलर की कमाई कर ली है। वहीं रणवीर सिंह की सिंबा ने भी 7000 डॉलर की कमाई की है। अगर भारतीय रूपयों में देखा जाए तो सिंबा ने जहां 3.4 लाख की कमाई की है वहीं तानाजी ने लगभग 4 लाख की। आपको याद दिलाते हैं इन फिल्मों के जादुई बॉक्स ऑफिस आंकड़े -

    English summary
    Ajay Devgn’s Tanhaji the unsung warrior and Ranveer Singh’s Simmba released in New Zealand theatres. Know the box office collections of these films.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X