twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    इस सुपरस्टार से पहले.. सिर्फ चला KHAN ब्ल़ॉकबस्टर.. अक्षय भी FLOP

    By Neeti
    |

    सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म 'एम एस धोनी- दि अन्टोल्ड स्टोरी' पहले दिन से ही हिट साबित हो चुकी है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार कर रही है। फिल्म 5 दिनों में 82 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

    बहरहाल, बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट देखी जाए तो शायद क्रिकेट पर बनी ज्यादातर फिल्मों ने पानी तक नहीं मांगा है। ऐसे में आमिर खान की फिल्म 'लगान' ने इतिहास रचा था। उसके बाद आई थी फिल्म इकबाल, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन फिल्म छोटे बजट की थी।

    BOX OFFICE: ना सलमान, शाहरूख.. ना ऋतिक, अक्षय.. इस रेस से सब OUT

    cricket

    यानि बॉक्स ऑफिस सफलता के लिहाज से देखा जाए तो आमिर खान की लगान के बाद सुशांत सिंह राजपूत की एमएस धोनी ही हिट क्रिकेट फिल्म साबित हुई है। कोई शक नहीं कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

    यहां देंखे बॉलीवुड में क्रिकेट पर बनी कुछ नामचीन फिल्में-

    ऑल राउंडर (1984)

    1983 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता.. जिसके बाद निर्देशक मोहन कुमार यह फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आए। यह फिल्म क्रिकेट टीम की पॉलिटिक्स को दिखाती है।

    अव्वल नंबर (1990)

    इस फिल्म का निर्देशन देव आनंद ने किया था। फिल्म 1984 में आई थी। फिल्म में क्रिकेट और उससे जुड़ी चुनौती दिखाई गई थी।

    लगान (2000)

    आमिर खान की यह फिल्म ऑस्कर तक घूम आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही थी और लोगों ने आमिर खान को सिर आंखों पर भी बिठाया था।

    स्टंप्ड (2003)

    इकबाल (2005)

    श्रेयास तलपडे और नसीरूद्दीस शाह की यह फिल्म काफी इमोशनल और रोमांचक थी। फिल्म एक गूंगे और बहरे लड़के की थी, जो क्रिकेट में माहिर था।

    पटियाला हाउस (2011)

    अक्षय कुमार की इस फिल्म में भी एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो क्रिकेट खेलना चाहता है। लेकिन परिवार का बंधन उसे रोकता है।

    फेरारी की सवारी (2012)

    यह एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जिसके पिता उसे महान् क्रिकेटर बनाना चाहते हैं। लेकिन वह खेल में कमजोर होता है।

    अजहर (2016)

    यह क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन की बॉयोपिक फिल्म है। फिल्म में अजहर की भूमिका इमरान हाशमी ने निभाया था।

    एमएस धोनी (2016)

    English summary
    After Lagaan, M S Dhoni- The Untold Story became a hit cricket film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X