twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    चीन बॉक्स ऑफिस पर भी फेल हो गए आमिर खान- बुरी तरह फ्लॉप हुई 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान'

    |

    आमिर खान- अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को भारत के बाद चीन में भी दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया है। चीन में आमिर खान की पॉपुलैरिटी को देखते हुए अच्छे बिजनेस की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन फिल्म 5 दिनों में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। चीन में रिलीज यह आमिर खान की पहली फिल्म है, जिसे दर्शकों ने पसंद नहीं किया।

    अक्षय कुमार- अजय देवगन, 2019 में सुपरस्टार्स 300 करोड़ी फिल्मों के साथ तैयार!अक्षय कुमार- अजय देवगन, 2019 में सुपरस्टार्स 300 करोड़ी फिल्मों के साथ तैयार!

    चीन में आमिर खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनकी फिल्मों का काफी क्रेज है। ऐसे में दर्शकों द्वारा फिल्म को नकार देना साफ जाहिर करता है कि फिल्म कंटेंट के मामले में कितनी ढ़ीली थी। 3 इंडियट्स से लेकर सीक्रेट सुपरस्टार तक ने चीन में अच्छा बिजनेस किया था। लेकिन ठग्स ने लोगों का भ्रम तोड़ दिया।

    Thugs Of Hindostan

    चीन में जहां दंगल ने 1300 करोड़ तक की कमाई की थी, वहीं सीक्रेट सुपरस्टार ने भी 800 करोड़ तक का कलेक्शन किया था। लिहाजा, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से भी काफी उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन दर्शकों ने जता दिया कि वो कंटेंट के फैन हैं.. स्टार्स के नहीं। बता दें, चीन में रिलीज के लिए डिस्ट्रिब्यूटर्स ने फिल्म को 100 करोड़ में खरीदा था। अब साफ जाहिर है कि फिल्म की वजह से चीनी डिस्ट्रिब्यूटर्स को भी काफी नुकसान हो चुका है।

    यहां देंखे सुपरस्टार्स के फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट-

    English summary
    Aamir Khan- Amitabh Bachchan's Thugs Of Hindostan has fallen flat at the Chinese box-office. Aamir's first film that failed to click with chinese audience.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X