twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    83 हिंदी फिल्म एडवांस बुकिंग रिपोर्ट: ओपनिंग से पहले 15 करोड़ की कमाई पर नहीं टूटा सूर्यवंशी का रिकॉर्ड

    |

    रणवीर सिंह और कबीर खान की मल्टीस्टारर फिल्म 83 रिलीज़ को तैयार है और फिल्म की एडवांस बुकिंग शुक्रवार से ही शुरू हो चुकी है। और आंकड़े इस बात का साफ दावा कर रहे हैं कि 83 इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बनकर ही रहेगी।

    हालांकि शुरूआती आंकड़ों की मानें तो कबीर खान की फिल्म 83 ने 19 तारीख को शुरू हुई एडवांस बुकिंग के साथ कुछ 24 - 28 घंटों में 15 हज़ार टिकट की बिक्री कर ली है। अभी बाकी दिन के आंकड़े आना बाकी है।

    83-hindi-movie-advance-booking-report-ranveer-singh-film-fails-to-beat-sooryavanshi-spiderman

    अगर केवल 15 हज़ार टिकटों को औसत टिकट के दाम से अनुमान लगाया जाए पहले ही दिन 1.5 - 2 करोड़ के टिकट बेच चुकी है। इतना ही नहीं, ज़्यादातर जगह फिल्म के रिव्यू बाहर आ चुके हैं जो शानदार हैं। इसलिए फिल्म की टिकट बिक्री अब और ज़ोर पकड़ेगी और इन आंकड़ों और बिक्री दर के हिसाब से 83 एडवांस बुकिंग से ही लगभग 12 करोड़ की कमाई कर सकती है।

    सूर्यवंशी ने बनाया था रिकॉर्ड

    सूर्यवंशी ने बनाया था रिकॉर्ड

    टिकट बिक्री में रणवीर सिंह - कबीर खान की फिल्म 83, अक्षय कुमार - रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी को पीछे छोड़ चुकी है। हालांकि, सूर्यवंशी को लेकर भी लोगों में काफी क्रेज़ था और 5 नवंबर को दिवाली के अगले दिन रिलीज़ होने से पहले, फिल्म ने हर एक सेकंड में 17 टिकट बेचने का रिकॉर्ड बनाया था। सूर्यवंशी ने ही हिम्मत दिखाते हुए सिनेमाघरों में दर्शकों का स्वागत किया।

    नहीं टूट पाया सूर्यवंशी का रिकॉर्ड

    नहीं टूट पाया सूर्यवंशी का रिकॉर्ड

    सूर्यवंशी ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में करीब 7 लाख टिकट बेच कर एक रिकॉर्ड बना लिया था जिससे रणवीर सिंह की फिल्म कोसों दूर है। सूर्यवंशी ने पहले दिन लगभग 26 करोड़ की ओपनिंग दी थी जो कि दिवाली का अगला दिन था और 15 महीनों बाद स्क्रीन पर पहली बड़ी फिल्म।

    83 के शानदार रिव्यू बदलेंगे किस्मत

    83 के शानदार रिव्यू बदलेंगे किस्मत

    83 की किस्मत बदलने के लिए फिल्म के शानदार रिव्यू बाहर आ चुके हैं। फिल्म 24 तारीख को रिलीज़ हो रही है लेकिन रिव्यू अभी से आ चुके हैं और फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अब ज़बरदस्त तरीके से बदलेगा जो इसकी एडवांस बुकिंग पर सीधा असर डालेगा।

    पांच भाषाओं में रिलीज़ फिल्म

    पांच भाषाओं में रिलीज़ फिल्म

    फिल्म की एडवांस बुकिंग केवल हिंदी भाषा के लिए 18 तारीख को ही शुरू हो गई थी वहीं बाकी भाषाओं के लिए एडवांस बुकिंग 19 तारीख को शुरू हुई। फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज़ हो रही है - हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम। पहले ही दिन फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 1.5 करोड़ की कमाई की थी।

    तेज़ी से भर रहे सिनेमाघर

    तेज़ी से भर रहे सिनेमाघर

    अगर 2d शो की बात करें तो मुंबई, पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद में 83 के शो तेज़ी से भर रहे हैं। मुंबई में कुछ जगह पहले दिन के शो लगभग हाउसफुल हो चुके हैं। वहीं 3D शो की बात करें तो हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद में पहले दिन के शो धड़ल्ले से बुक हो रहे हैं।

    नहीं टूटा स्पाईडरमैन का रिकॉर्ड

    नहीं टूटा स्पाईडरमैन का रिकॉर्ड

    हालांकि, 83, हॉलीवुड फिल्म स्पाईडरमैन के आंकड़े को पीछे नहीं छोड़ पाई है। स्पाईडरमैन ने इतने ही समय में करीब 1.25 लाख टिकट बेच कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था।

    तेज़ी से बढ़ेगी एडवांस बुकिंग

    तेज़ी से बढ़ेगी एडवांस बुकिंग

    हिंदी फिल्मों की एडवांस बुकिंग का ट्रेंड काफी अलग चल रहा है। ऐसे में अभी तक 83 ने स्पाईडरमैन की तुलना में केवल 12 प्रतिशत एडवांस बुकिंग की है लेकिन अच्छे वर्ड ऑफ माउथ के बाद अब ये आंकड़ा लगभग 25 - 30 प्रतिशत पहुंचेगा और 83 एडवांस बुकिंग में ही लगभग 15 करोड़ की कमाई कर सकती है जो कि बंपर ओपनिंग के साफ आसार हैं।

    English summary
    Ranveer Singh starrer 83 fails to beat Akshay Kumar's Sooryavanshi and Spiderman No Way Home for day 1 advance booking. Reports suggest a bumper opening for the Kabir Khan film after great word of mouth.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X