twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    83 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट- रणवीर सिंह की फिल्म ने भारत में 100 करोड़ किया पार, जानें 17 दिनों का कलेक्शन

    |

    कबीर खान के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर शतक जड़ दिया है। फिल्म ने 17 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है और भारत में सभी वर्जन मिलाकर 83 की अब तक की कुल कमाई 100.56 करोड़ हो चुकी है। अपने चौथे वीकेंड पर फिल्म ने शुक्रवार को 80 लाख, शनिवार को 1.29 करोड़ और रविवार को 1.47 करोड़ की कमाई की है।

    खास बात है कि यह रणवीर सिंह के करियर की छठी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन पार किया है। इससे पहले रणवीर स्टारर पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, गली बॉय, सिंबा और गोलियों की रासलीला- राम लीला 100 करोड़ क्लब में शामिल थी।

    83-box-office-report-ranveer-singh-s-film-finally-enters-100-crore-club

    राकेश रोशन ने ऋतिक रोशन की 'कृष 4' को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब करेंगे फिल्म शुरुराकेश रोशन ने ऋतिक रोशन की 'कृष 4' को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब करेंगे फिल्म शुरु

    83 हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की गई थी। इस फिल्म ना सिर्फ इसकी टीम को बल्कि ट्रेड पंडितों को भी काफी उम्मीद थी। फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी जैसा तहलका करने का इंतजार था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

    भारी भरकम बजट

    भारी भरकम बजट

    कोविड के समय को देखते हुए ये आंकडे़ भले ही कम नहीं हैं। लेकिन 83 के भारी भरकम बजट के हिसाब से यह निराशाजनक हैं। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ तक बताया जा रहा है।

    रिलीज से पहले 150 करोड़ की कमाई

    रिलीज से पहले 150 करोड़ की कमाई

    मेकर्स फिल्म रिलीज से पहले म्यूजिक राइट्स, सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स के जरीए 150 करोड़ तक की कमाई कर चुके हैं। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए भारत में कम से कम 150 करोड़ तक की कमाई करनी थी, लेकिन अफसोस फिल्म वहां तक भी नहीं पहुंच पाई।

    स्पाईडरमैन और पुष्पा से जबरदस्त टक्कर

    स्पाईडरमैन और पुष्पा से जबरदस्त टक्कर

    83 के कम कलेक्शन का एक मुख्य कारण स्पाइडरमैन और पुष्पा भी है। ये दोनों फिल्में 83 से एक हफ्ते पहले ही रिलीज हुई थी.. लेकिन दोनों का ऐसा कहर रहा कि यह आज तक कमा रही है। स्पाइडरमैन ने भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं पुष्पा का सिर्फ हिंदी वर्जन 80 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    कोविड का सिनेमाघरों पर प्रभाव

    कोविड का सिनेमाघरों पर प्रभाव

    दिल्ली समेत कई राज्यों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया गया है। कई शहरों में ऑक्यूपेंसी घटा दी गई है। ऐसे में 83 के लिए यह किसी झटका से कम नहीं। दिल्ली हिंदी फिल्मों की कमाई का एक बड़ा मार्केट होता है, जो अब 83 के लिए बंद हो चुका है। बाकी राज्यों में भी कोविड को लेकर गाइडलाइंस में फिर से बदलाव लाए जा रहे हैं।

    English summary
    Ranveer Singh-starrer film 83 has finally scored a century at the domestic box office by raking in an impressive Rs 100.56 crore within 17 days of its release.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X