twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    83 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट- चौथे दिन भी कलेक्शन ने किया निराश, रणवीर सिंह की 100 करोड़ क्लब में एंट्री मुश्किल

    |

    कबीर खान के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 ने भले ही समीक्षकों से खूब तारीफें बटोरी हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म निराश कर रही है। जहां फिल्म ने 12.64 करोड़ की एवरेज शुरुआत ली थी, वहीं वीकेंड पर भी फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। सभी वर्जन को मिलाकर फिल्म ने वीकेंड तक 47 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    सोमवार से फिल्म का कलेक्शन कम होने की उम्मीद थी और हुआ भी ऐसा ही। सोमवार यानी चौथे दिन फिल्म ने लगभग 7 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 54 करोड़ तक पहुंच चुका है। ट्रेड पंडितों की मानें तो अब फिल्म के लिए 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेना मुश्किल है।

    83-box-office-report-day-4-ranveer-singh-s-film-disappoints

    सलमान खान के धुंआधार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स- 300 करोड़ी फिल्मों से लेकर सबसे बड़े वीकेंड तकसलमान खान के धुंआधार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स- 300 करोड़ी फिल्मों से लेकर सबसे बड़े वीकेंड तक

    कोविड के समय को ये आंकडे़ भले ही कम नहीं हैं। लेकिन 83 के भारी भरकम बजट के हिसाब से यह काफी धीमी शुरुआत है। फिल्म अपने पहले हफ्ते तक किसी तरह 70 करोड़ तक पहुंच पाएगी।

    83 का बजट 125-130 करोड़ तक का बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 150 करोड़ का कलेक्शन करना था। लेकिन अब यह मुश्किल क्या नामुकिन दिख रहा है।

    क्रिसमस छुट्टियों का नहीं मिला फायदा

    क्रिसमस छुट्टियों का नहीं मिला फायदा

    फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी। इस समय पर रिलीज फिल्में आम तौर पर बंपर कमाई करती है। बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में ज्यादातर सभी क्रिसमस रिलीज ही हैं। ऐसे में 83 इस छुट्टियों के सीजन का भी फायदा नहीं उठा पाई।

    मिल रही है टक्कर

    मिल रही है टक्कर

    83 के कम कलेक्शन का एक मुख्य कारण स्पाइडरमैन और पुष्पा भी है। ये दोनों फिल्में 83 से एक हफ्ते पहले ही रिलीज हुई थी.. लेकिन दोनों का ऐसा कहर रहा कि यह आज तक कमा रही है। स्पाइडरमैन ने भारत में 175 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं पुष्पा का सिर्फ हिंदी वर्जन 40 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    100 करोड़ क्लब

    100 करोड़ क्लब

    फिल्म के लिए अब 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल है। दूसरे वीकेंड तक फिल्म 85-90 करोड़ तक पहुंच सकती है, उसके बाद फिल्म का सफर काफी मुश्किल भरा रहेगा।

    शाहिद कपूर की फिल्म

    शाहिद कपूर की फिल्म

    शाहिद कपूर स्टारर फिल्म जर्सी 31 दिसंबर को रिलीज हो रही है। जिसके बाद 83 के स्क्रीन भी कम हो जाएंगे। लिहाजा, अब फिल्म के फुल कैप्सिटी में कमाने के लिए सिर्फ दो दिन का वक्त रह गया था। जर्सी भी क्रिकेट पर बनी फिल्म है, जाहिर है इसका प्रभाव 83 पर काफी ज्यादा पड़ने वाला है।

    स्क्रीन रिलीज

    स्क्रीन रिलीज

    83 देशभर में 3741 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी, जो कि आज के समय में काफी ज्यादा है। कई शहरों में 50-60 प्रतिशत होने के बावजूद फिल्म से पहले वीकेंड तक 60-65 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद थी, जबकि फिल्म 47 करोड़ पर ही सिमट गई।

    लाइफटाइम कलेक्शन!

    लाइफटाइम कलेक्शन!

    मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए फिल्म का लाइफाटाइम कलेक्शन 95-100 करोड़ तक में सिमट सकता है। जिसके बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप के श्रेणी में गिनी जाएगी।

    English summary
    83 box office report Day 4: Ranveer Singh starrer film 83 is disappointing on box office. On Monday, i.e 4th day, film has done a business of 7 crore approximately. Now, it's tough for film to enter 100 crore club.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X