twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2.0 Worldwide बॉक्स ऑफिस: 6 दिन में अक्षय कुमार ने किया आमिर, सलमान, शाहरूख को टॉप कमाई से OUT!

    |

    रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 देश ही नहीं, विदेश में भी जमकर कमाई कर रही है। फिल्म 6 दिन की कमाई के बाद 500 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है। पांच दिन की कमाई के बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस था 462 करोड़ रूपये। इसी के साथ फिल्म ने सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट से कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

    अगर टॉप 15 फिल्मों की बात करें तो 2.0 फिलहाल आमिर खान की 3 इडियट्स को पीछे कर 12वें नंंबर पर पहुंच चुकी है। टॉप 10 की लिस्ट में शामिल होने के लिए अक्षय कुमार को धूम 3 के 556 करोड़ और टाईगर ज़िंदा है के 565 करोड़ को पीछे करना होगा। जिस हिसाब से 2.0 कमाई कर रही है, टॉप 10 में शामिल होना बस एक या दो दिन की बात है।

    2-point-0-worldwide-box-office-akshay-kumar-rajnikanth-overseas-collection-500-crore-club

    वहीं, इन 6 दिनों में अक्षय कुमार की 2.0 ने एक झटके में शाहरूख खान की चेन्नई एक्सप्रेस, आमिर खान की 3 इडियट्स और सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो को पीछे छोड़ते हुए टॉप 15 फिल्मों में एंट्री ले ली। गौरतलब है कि जितना इन फिल्मों ने अपने लाइफटाइम कलेक्शन में कमाया है, उतना अक्षय की फिल्म 4 दिन मेंं कमा चुकी थी।

    Most Read: HD क्वालिटी में LEAK हुई रजनीकांंत - अक्षय कुमार की फिल्मMost Read: HD क्वालिटी में LEAK हुई रजनीकांंत - अक्षय कुमार की फिल्म

    शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 का अगला बॉक्स ऑफिस टार्गेट है 1000 करोड़ क्लब। फिल्म 543 करोड़ के बड़े बजट पर बनी है और इसलिए सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मोंं की लिस्ट में शामिल होने के लिए फिल्म को कम से कम 1150 करोड़ की कमाई करनी है।

    वैसे तब तक आपको बता देते हैं, वर्ल्डवाइड सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मोंं की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट -

    English summary
    Akshay Kumar - Rajnikanth starrer 2.0 is creating ripples at the Box Office. The worldwide collection of this Shankar magnum opus stands tall at 500 crore after day 6. The film has beaten Aamir Khan, Salman Khan and Shahrukh Khan's films to enter the all time worldwide grosser films.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X