twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2.0 Worldwide: 600 करोड़ क्लब में हुई अक्षय कुमार की एंट्री, 2018 की बॉक्स ऑफिस नंबर 1

    |

    अक्षय कुमार - रजनीकांत स्टारर, शंकर की फिल्म 2.0 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 600 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। अक्षय कुमार की 2.0, इस साल वर्ल्डवाइड कलेक्शन के हिसाब से भी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। 2018 में सबसे ज़्यादा ओवरसीज़ कलेक्शन के साथ अक्षय कुमार इंटरनेशनल स्टारडम हासिल कर चुके हैं।

    फिल्म की 12 दिन की कुल कमाई 623 करोड़ रूपये हैं। और अब ये फिल्म सीधा टक्कर देगी, सलमान खान की फिल्म सुलतान के 623 करोड़ को। फिल्म सबसे ज़्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में आठवें पायदान पर है।

    2-0-worldwide-box-office-akshay-kumar-rajnikanth-enter-600-crore-club

    इस लिस्ट में सबसे ऊपर है 2100 करोड़ के साथ आमिर खान की दंगल। दूसरे नंबर पर 1810 करोड़ के साथ है बाहुबली 2, तीसरे नंबर पर आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार जिसकी कुल कमाई है 966 करोड़। चौथे नंबर पर है सलमान खान की बजरंगी भाईजान, 910 करोड़ के साथ। वहीं आमिर खान की पीके, 832 करोड़ के साथ पांचवे नंबर पर है। छठवें नंबर पर है बाहुबली 1 के 650 करोड़।

    सातवें नंबर पर लगभग 2.0 जितनी कमाई के साथ ही है सलमान खान की सुलतान जो कि अब ज़ाहिर सी बात है कि इस लिस्ट में पीछे खिसक जाएगी। वहीं 2.0 ने इन 12 दिनों में पहले ही संजू, पद्मावत, टाइगर ज़िंदा है, धूम 3, 3 इडियट्स और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मों को पछाड़ा है।

    अब देखना है कि साल खत्म होते होते अक्षय कुमार की ये फिल्म कहां तक पहुंचती है। देखिए 2018 की टॉप 10 वर्ल्डवाइड कमाई -

    English summary
    Rajniknath and Akshay Kumar's 2.0 have become 2018's highest box office grosser worldwide. While the film stands seventh in all time worldwide grossers with 623 crores in total.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X