twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बिहार में फाड़े जा रहे "पाकिस्तान में जयश्रीराम" के पोस्टर्स..जानिए DETAILS

    By Shweta
    |

    बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ओर जहां संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्‍म 'पद्मावत' के पोस्‍टर फाड़े जाने का मामला सामने आया है। वहीं अब बिग बॉस फेम मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'पाकिस्‍तान में जयश्रीराम' के पोस्‍टर भी फाड़े जा रहे हैं।

    बता दें कि मुंबई - गुजरात में सुपरहिट होने के बाद अब बिहार की बारी है, जब गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को फिल्‍म 'पाकिस्तान में जय श्रीराम' बिहार में रिलीज होगी।दरअसल, फिल्‍म की कहानी तीन तालाक, गौ हत्‍या और लव जिहाद जैसे मुद्दों को छूती है, जिस वजह से कुछ लोगों में नाराजगी की बात सामने आ रही है। मगर किसी व्‍यक्ति या संगठन ने फिल्‍म का विरोध नहीं किया है।

    इस बारे में फिल्‍म के प्रोड्यूसर भूपेंद्र विजय सिंह ने कहा कि "हर किसी को असहमत होने का हक है, मगर बिना फिल्‍म देखे पोस्‍टर फाड़ने जैसा कृत्‍य न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि कानूनी तौर पर भी जस्टिफाई नहीं है। उन्‍होंने कहा कि हालांकि पोस्‍टर फाड़ने की जिम्‍मेवारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन जिस हिसाब से पोस्‍टर फाड़े जा रहे हैं, वो बेहद चिंतनीय और निंदनीय है।"

    posters-pakistan-mein-jaisriram-torn-in-bihar

    उन्‍होंने कहा कि "एक खास दृश्य में पाकिस्तान में अपने देश का झंडा देख कर हमें उस पर गर्व होता है। आमतौर पर भोजपुरी इंडस्‍ट्री में फिल्‍में फैंटेसी आधारित प्रेम कहानियां पर बनती है, मगर इस फिल्‍म में समाज और देश में अत्याचार, अन्याय और विसंगतियों से अलग सच्‍ची घटना पर एक अच्छी कहानी लोगों को खूब पसंद आ रही है।"

    बता दें कि राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री के बैनर तले बनी फिल्‍म 'पाकिस्तान में जय श्रीराम' में भोजपुरी इंडस्‍ट्री के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत और बिग बॉस फेम मोनालिसा की जोड़ी साथ नजर आएगी।

    English summary
    Posters of Pakistan mein jaisriram torn and burnt in Bihar.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X