ना तो मैंने रेप किया ना फिरौती ली है, ना ही प्राइवेट वीडियो बनाया है, मुझे फंसाया गया है


टीवी के लोकप्रिय एक्टर करण ओबरॅाय केस को लेकर एक दिलचस्प मोड़ आया है। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद करण ओबरॅाय ने खुद पर लगे रेप के आरोप को पूरी तरह से गलत बताते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Advertisement

आपको बता दें कि टीवी एक्टर करण ओबरॅाय बलात्कार, फिरौती और ब्लैकमेलिंग के मामले में जमानत में बाहर आए हैं। करण ने खुद पर लगे सभी इल्जाम को लेकर मीडिया से बातचीत की। साथ ही ये भी बताया कि कैसे उन्हें फंसाया गया है।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक एक्टर से शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ रेप किया था। मुंबई हाईकोर्ट ने करण को 50 हजार रुपए के मुचलके में छोड़ा है। इससे पहले 17 मई को कोर्ट ने करण की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।करण के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 रेप और 384 जबरन वसूली के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद पहली बार करण ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है।

पूरा मामला फर्जी

करण ने बताया कि ना तो मैंने रेप किया है। ना ही एक्सटार्शन और ना ही फिरौती ली है। ये पूरा मामला फर्जी है।

Advertisement
वो सब हुआ जो एक रिश्ते में होता है

करण आगे कहते हैं कि मैं पीड़िता के साथ एक शार्ट रिलेशनशिप में था। हमारा रिलेशन फ्रेंडली था। इसमें वो सब हुआ जो एक रिश्ते में होता है।

Advertisement
मैंने नशे का डोज

मैंने नशे के कोई डोज नहीं दिए थे। ना ही उनका प्राइवेट वीडियो जैसा कुछ बनाया था। ये सब मुझे फंसाने के आरोप हैं।

मेरी सच्चाई इसी से साबित होती है

करण ने आगे बताया कि मेरी सच्चाई इसी से साबित होती है कि जैसे ही आरोप लगा मैंने अपना फोन पुलिस को सबमिट कर दिया था। लेकिन महिला का फोन तब लिया जब हाईकोर्ट ने मेरा पक्ष सुना।

मुझे कैसे अरेस्ट कर सकती है

करण ने खुलासा करते हुए कहा है कि पुलिस सिर्फ चैट के आधार पर कैसे किसी को अरेस्ट कर सकती है। मुझे सोची समझी चाल के तहत फंसाया गया है।

फर्जी तरीके से बलात्कारी

करण ने आगे कहा कि मैंने उसे पैसों के लिए कभी ब्लैकमेल नहीं किया है। उसने मेरे दिए हुए पैसे ही वापस किए हैं। मुझे फर्जी तरीके से बलात्कारी बनाया गया है।

डेंटिग एप के जरिए

आपको बता दें कि पीड़िता महिला का कहना है कि वह करण ने नारियल पानी में कुछ मिलाकर दिया और उसका यौन उत्पीड़न किया। हाल ही में पुलिस ने पीड़ित महिला को झूठा केस फाइल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

English Summary

TV actor Vivek oberoi on rape allegation said this is fake, here read full news