राखी सावंत और दीपक कलाल की शादी का बजट 70 करोड़, हनीमून की तैयारी !


Recommended Video

Rakhi Sawant & Deepak Kalal: Both REVEALS their wedding Budget | FilmiBeat

यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इस बार अगर किसी की सबसे दिलचस्प शादी हो रही है तो वह राखी सांवत की शादी है। राखी सावंत जल्द ही कॅामेडियन दीपक कलाल से शादी करने जा रही है।

Advertisement

राखी सोशल मीडिया एंटरटेनर दीरपक कलाल से 31 दिसंबर को शादी करने जा रही हैं। यह शादी वह सीधे लॅास एजेंलिस में करेंगी। कुछ दिन पहले दीपक ने राखी को शादी के लिए प्रपोज किया था।

Advertisement

अब मीडिया से बातचीत में राखी ने सच में इस बात का खुलासा किया है कि वह दीपक से शादी करने जा रही हैं कोई इसे मजाक ना समझना। मीडिया के सामने दोनों एक दूसरे के सामने होने वाले पति-पत्नी नहीं बल्कि एक दूसरे के दुश्मन नजर आ रहे थे।

बजट ज्यादा नहीं, सिर्फ 70 करोड़

दीपक कलाल ने कहा कि हमारी शादी का बजट ज्यादा नहीं, सिर्फ 70 करोड़ है। जी हां, आपने सही पढ़ा। इस पह राखी ने दीपक को टोकते हुए कहा कि तुमने तो 85 करोड़ की बात की थी ,तो 15 करोड़ कहां गए। दीपक जवाब देते हुए कहते हैं कि कुछ पैसा कपड़ों का कम हो गया है।

Advertisement
पति हो या पतिला

इससे पहले राखी ने मीडिया के सामने हरकत करते हुए कहा कि रूको मैं सिर पर पल्लू रख लूं। इस पर दीपक ने कहा तुम छमक छल्लो हो। राखी ने कहा कि मैं भारत में हूं मुझे सिर पर पल्लू रखना होगा। दीपक फिर कहते हैं कि तुम्हें ये सब करने की जरुरत नहीं है। इस पर राखी मजाक उड़ाते हुए कहती हैं कि तुम कैसी बात कर रहे हो पति हो या पतिला।

Advertisement
डॅाक्टर ने राखी की जांच कर बताया

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर पोस्ट की है। दीपक ने अपने इंस्टाग्राम पर जो लिखा है वह जानकर आप दीपक को राखी से बड़ा ड्रामेबाज मान सकते हैं। उन्होंने लिखा है कि डॅाक्टर ने राखी की जांच की है और पता चला है कि वह वर्जीन हैं।

सच में हो रही है शादी !

जनता को राखी पर विश्वास नहीं हो रहा है। ज्यादातर लोग इस वेडिंग कार्ड को राखी और दीपक का पब्लिसिटी स्टंट मान रहे। इस शादी के कार्ड में गलत अंग्रेजी भी लिखी है साथ ही में वेडिंग वेन्यू पूरे लॅास एंजेलिस को बता दिया गया है। लेकिन राखी का कहना है कि इस शादी को मजाक नहीं समझा जाए।

English Summary

Here read Rakhi Sawant and Deepak Kalal marriage is real said 70 crore budget