एकता कपूर का टीआरपी तोड़ शो हम पांच की ज़ी टीवी पर वापसी, जानिए एक से एक दिलचस्प बातें


एकता कपूर के मशहूर कॉमेडी शो हम पांच की ज़ी टीवी पर वापसी होने जा रही है। जहां दूरदर्शन, 90 के दशक के शो वापस प्रसारित कर टीआरपी बटोर रहा है वहीं बाकी चैनल ने भी अब ये रास्ता अपना लिया है। स्टार प्लस साराभाई और खिचड़ी दिखाना शुरू कर चुका है।

Advertisement

अब एकता कपूर की शानदार कॉमेडी सीरीज़ हम पांच सोमवार से ज़ीटीवी पर अपनी वापसी कर रही है। और फैन्स इस सीरीज़ के लिए बेहद उत्साहित दिख रहे हैं।

Advertisement

सीरीज़ में आनंद माथुर का किरदार निभाने वाले एक्टर अशोक सर्राफ ने मुंबई मिरर से बातचीत में बताया कि उन्हें तो पता ही नहीं था कि शो वापस आ रहा है। लेकिन ये खबर सुनकर उन्हें काफी खुशी हुई।

अशोक सर्राफ का कहना था कि लोगों को ये शो बहुत ज़्यादा पसंद आया था और उम्मीद है फिर से पसंद आएगा। वैसे इस सीरियल के बारे में बहुत सी बातें काफी दिलचस्प थीं।

जैसे कि शो में आनंद माथुर की पहली पत्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया तेंदुलकर के किरदार का नाम शो में कभी लिया ही नहीं गया। उनका पात्र बेनाम था। जानिए इस शो के बारे में ऐसी ही दिलचस्प बातें -

एकता कपूर का टैलेंट

इस शो के साथ एकता कपूर ने साबित किया था कि आने वाले दिनों में वो टीवी इंडस्ट्री की क्वीन बनने वाली हैं। एकता कपूर इस शो के समये केवल 17 - 18 साल की थीं और ये शो सैटेलाइट टीवी के शुरूआती कॉमेडी शो में से एक था।

Advertisement
पांच सालों तक धमाकेदार

हम पांच 1995 में प्रसारित होना शुरू हुआ था। इसके बाद ये शो साल 2000 तक चला था। आनंद माथुर और उनकी पांच शैतान बेटियां हर परिवार का हिस्सा बन चुकी थीं और परेशानी भी।

Advertisement
विद्या बालन का डेब्यू

ये शो विद्या बालन के करियर का डेब्यू था। उन्होंने इसी शो के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। इस शो में वो आनंद माथुर की दूसरे नंबर की बेटी राधिका बनी थीं जो कान से थोड़ा कम सुनती है और बिना चश्मों के देख नहीं सकती पर किताबी कीड़ा है।

हुई थीं रिप्लेस

अमिता नांगिया इस शो में राधिका का किरदार निभाती थीं। इस शो से रिप्लेस होने वाली वो पहली एक्ट्रेस थीं।

मीनाक्षी की वापसी

इसके बाद शो में मीनाक्षी का किरदार निभाने वाली वंदना पाठक भी रिप्लेस की गईं। बाद में वो शो में वापस आईं क्योंकि लोग उनके किरदार को बेहद पसंद करते थे।

पब्लिड डिमांड पर वापस

पब्लिक डिमांड पर 2005 में हम पांच की एक बार फिर से वापसी हुई। इस बार शो को पिछले शो का सीक्वल बनाकर पेश किया गया जहां दिखाया गया कि माथुर परिवार काफी साल US में रहने के बाद वापस लौटा है।

नहीं दिखीं छोटी

इस बार शो में छोटी का किरदार निभाने वाली प्रियंका मेहरा नहीं दिखीं। प्रियंका अपने जर्नलिज़म की पढ़ाई पूरी कर रही थीं। उनकी जगह इस किरदार को निभाया पुष्टि एस ने।

सुधा चंद्रन की एंट्री

इस दौरान, शो में आनंद माथुर की मरी हुई पत्नी का किरदार निभाने वाली प्रिया तेंदुलकर की भी मृत्यु हो गई। उनके किरदार को नए सीज़न में सुधा चंद्रन ने रिप्लेस किया।

छोटा सीज़न

ये सीज़न काफी छोटा था और अपेक्षा के अनुरूप इसने उतनी टीआरपी नहीं बटोरी जितनी कि पहले सीज़न ने।

एक और कोशिश

बिग मैजिक ने भी हम पांच का रीमेक बनाकर पूरी नई कास्ट के साथ हम पांच फिर से नाम का सीरियल लॉन्च किया। लेकिन ये शो भी ज़्यादा चला नहीं।

English Summary

Ekta Kapoor’s show Hum Paanch is ready for telecast on Zee Tv from monday.