2 महीने में फ्लॉप हुआ ये चर्चित टीवी शो, एक साथ 4 स्टार्स को शो से किया गया बाहर !


स्टार्स और कहानी के मामले में टीआरपी पर पास होना हर शो के लिए इन दिनों काफी मुश्किल है। प्राइम टाइम में ऐसे कई शो हैं जो कि टीआरपी पर अपनी पकड़ जमाए हुए हैं। जिसके कारण कई नए लांच हुए टीवी शो को पीछे हटना पड़ता है।

Advertisement

ऐसा ही कुछ हुआ है 2 महीने पहले लांच हुए टीवी शो एक भ्रम सर्वगुण संपन्न के साथ। श्रेणु पारेख इस शो में निगेटिव भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले वह इश्कबाज में गौरी के किरदार में लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। एक ऐसी बहू जो घर में बदला लेने आयी है, शो का कांसेप्ट टीवी की दुनिया के लिए काफी अलग है।

Advertisement

इसके बाद भी टीआरपी पर ये शो मेकर्स को खुश नहीं कर पा रहा है। ताजा मिली जानकारी के मुताबिक गिरती टीआरपी के चलते मेकर्स ने इस शो के 4 अहम लीड को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अयूब खान, टीना फिलिप, पूर्वा पराग और कविता मित्तल शो से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि कहानी में नया ट्विस्ट और टर्न लाने की प्लानिंग चल रही है। ताकि शो को टीआरपी में फिर से वापस लाए जाने की कोशिश की जाए।

हालांकि अभी तक कहानी में ये सभी किरदार दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही कहानी में सबसे बड़ा ट्विस्ट लाया जाएगा। फिलहाल, इसके साथ ही हम आपको बताते हैं कि टीवी के सबसे लंबे शो जो कि आप सालों से देखते आए हैं और आपको पता भी नहीं...

ये है मोहब्बतें

ये है मोहब्बतें बीते 5 साल से दर्शकों के बीच छाया हुआ है। टीआरपी पर टॅाप पर रहने की वजह से ये शो अभी आगे लंबा ने जाने की प्लानिंग की गई है।

Advertisement
ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है जनवरी 2009 में शुरू हुआ। अब तय यह शो अपने 2556 से अधिक एपिसोड पूरे कर चुका है।

Advertisement
तारक मेहता का उल्टा चश्मा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जुलाई 2008 में शुरू हुआ यह अब तक 2370 से अधिक एपिसोड के साथ टीआरपी पर बना हुआ है।

बालिक वधू

बालिक वधू जून 2008 में शुरू हुआ। अपने 2245 एपिसोड पूरे करने का बाद यह शो बंद हो गया।

सीआईडी

सीआईडी टीवी शो 1998 में शुरू हुआ। वीकेंड पर आने के कारण यह शो 1500 से अधिक एपिसोड पूरे कर चुका हैै।

पवित्र रिश्ता

पवित्र रिश्ता टीवी शो जुलाई 2009 में शुरू हुआ। ये शो अपने 1424 एपिसोड पूरे करने के बाद बंद हो गया।

कसौटी जिंदगी की

कसौटी जिंदगी की 2001 में शुरू हुआ था। इसके बाद 1423 एपिसोड करने के बाद शो को बंद कर दिया गया।

English Summary

Ek Bhram Sarvagun Sampanna 4 actors disappear overnight because of low Trp