महाक्लैश: रिलीज हो रही हैं एक साथ दो बड़ी फिल्में, चार सुपरस्टार्स में तगड़ी टक्कर, किसको देखें?


इन दिनों बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चा है। इन्हीं सब चर्चाओं के बीच इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं दो बड़ी फिल्में। ये दो फिल्में हैं विशाल भाद्वाज की पटाखा और अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की फिल्म सुई धागा.. दोनों फिल्में ही अपनी ही तरह की अलग फिल्में हैं। इस वीकेंड ये दोनों की फिल्में आपको सिनेमा का एक अलग अनुभव देने के लिए तैयार हैं। सुई-धागा तो पहले भी अपने मीम्स को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में रह चुकी है। वहीं पटाखा राजस्थान के रहने वाले चरण सिंह पथिक की लिखी हुई कहानी पर आधारित है।

Advertisement

सुई धागा में पहली बार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन एक साथ आ रहे हैं। वहीं इससे पहले अनुष्का ऐसे अंदाज में कभी नजर नहीं आईं। पटाखा में दंगल स्टार सानिया मल्होत्रा नजर आने वाली हैं, इसी फिल्म से टीवी सुपरस्टार एक्ट्रेस राधिका मदान भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। यानी कि एक-एक एक्टर का फ्रेश अंदाज इस हफ्ते दोनों फिल्मों में देखने को मिलेगा। खास बात ये है कि दोनों ही फिल्मों में देसी अंदाज देखने को मिलेगा।

Advertisement

जहां एक तरफ सुई धागा बुनकरों और मेक इन इंडिया पर कही गई कहानी हैं वहीं दूसरी तरफ पटाखा बिल्कुल हटकर दो लड़ाका बहनों की शानदार कहानी है। ऐसे में ये तो साफ जाहिर है कि आपको इस वीकेंड जमकर एंटरटेमेंट मिलने वाला है। वहीं अगर आप कंफ्यूज हैं कि कौन की फिल्म देखने जाएं तो हम आपकी ये मुश्किल आसान कर देते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं फिल्म के बारे में कुछ ऐसी बातें जिनके बारे में जानने के बाद आप तय कर पाएंगे कि आप ये फिल्म देखें या नहीं।

मेक इन इंडिया

सुई धागा में मेक इन इंडिया कैंपेन की झलक देखने को मिलेगी।

Advertisement
अलग तरह की देशभक्ति

अलग तरह की देशभक्ति

Advertisement
नहीं बनी ऐसी फिल्म

नहीं बनी ऐसी फिल्म

अनुष्का का शानदार लुक

अनुष्का का शानदार लुक

दो बहनों की अलग कहानी

दो बहनों की अलग कहानी

दो शानदार टैलेंट

दो शानदार टैलेंट

विशाल भारद्वाज

विशाल भारद्वाज

कॉमेडी ड्रामा

कॉमेडी ड्रामा

English Summary

Sui Dhaaga and pataka to be released this weekend know positive and negative points of these films.