2018 का एक और महाक्लैश, हॉरर और कॉमेडी की बीच तगड़ी टक्कर, कंफ्यूज हैं तो ये पढ़ें


इस फिल्मी फ्राइडे में दो बड़ी फिल्म रिलीज हो रही हैं। पहली है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री'.. वहीं दूसरी फिल्म है धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से। जहां एक तरफ स्त्री हॉरर कॉमेडी है वहीं दूसरी तरफ प्योर कॉमेडी फिल्म है। यानी की इस हफ्ते ऑडिएंस को मिलेगा कॉमेडी का डबल तड़का। वहीं सिर्फ कॉमेडी ही क्यों रोमैंस, ड्रामा और हॉरर ये दो फिल्में इस हफ्ते आपको देनें आ रही हैं फुल ऑन इंटरटेमेंट। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं कि कौन सी फिल्म पहले देखने जाएं तो हम आपको बता रहे हैं दोनों फिल्मों के कुछ पॉजिटिव और निगेटिव प्वाइंट्स।

Advertisement

[रणबीर और आलिया की फैमिली ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के बाद साथ करेगें डिनर, होगी खास मुलाकात]

Advertisement

श्रद्धा कपूर स्त्री में पहली बार हॉरर फिल्म करने जा रही हैं और दिलचस्प बात ये भी है कि वे इस फिल्म में खुद ही भूत बनी हैं। यहीं नहीं इस भूत की प्रेम कहानी भी है वो भी एक इंसान के साथ ये इंसान हैं राजकुमार राव। स्त्री के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने फिल्म की कई छोटी-छोटी क्लिप या कहें कि टीजर रिलीज किए हैं। इनमें डरावनी कॉमेडी की शानदार कॉकटेल दिखने को मिल रही है।

वहीं दूसरी तरफ यमला पगला दीवाना फिर से देओल फैमिली की कॉमेडी सीरीज की तीसरी फिल्म है। इस सीरीज की दोनों फिल्में कामयाब रही हैं। वहीं इस फिल्म से भी ऑडिएंस को काफी उम्मीदें हैं। तो इसी बात पर आगे जानें स्त्री और यमला पगला दीवाना फिर से की कुछ पॉजिटिव और कुछ निगेटिव बातें और आप खुद तय कर ले कि कौन सी फिल्म देखने जाना चाहेंगे-

हॉरर कॉमेडी

स्त्री में आपको हॉरर के साथ कॉमेडी का सुपरहिट तड़का मिलेगा। अगर ट्रेलर और अब तर रिलीज हुए टीजर से देखें तो फिल्म वाकई जबरदस्त एंटरटेनिंग होने वाली है।

Advertisement
डराने का अलग अंदाज

हॉरर फिल्में तो आपने पहले भी देखी होंगी लेकिन कभी फेमिनिस्ट प्रेतआत्मा देखी है? मर्द को दर्द होगा जैसी टैगलाइन के साथ ये फिल्म बॉलीवुड में डराने का अपना अलग ही अंदाज लेकर आने वाली है।

Advertisement
भूतनी की प्रेम कहानी

वहीं इस फिल्म में जो भूतनी है उसकी प्रेम कहानी भी है वो भी एक आम इंसान के साथ.. है न मामला काफी दिलचस्प।

फ्रेश जोड़ी

वहीं फिल्म में आपको राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी। दोनों के फैंस ही फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

बड़ा रिस्क

वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों की लंबी लिस्ट देखते हुए ये रिस्क भी है कि अगर फिल्म ऑडिएंस को डरा नहीं पाई तो रिजेक्ट कर दी जाएगी।

सीक्वल गेम

वहीं यमला पगला दीवाना की तीसरी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से एक बार फिर ऑडिएंस को हंसाने आ रही है। सीक्वल फिल्मों में फ्लॉप होने का चांस काफी कम रहता है।

दोनों फिल्में हिट

वहीं देखा जाए तो यमला पगला दीवाना की दोनों सीरीज काफी हिट रही हैं। ऐसे में तीसरे सीक्वल को लेकर ऑडिएंस काफी उम्मीदें लेकर इंतजार कर रही है।

बॉबी देओल

रेस 3 के बाद बॉबी देओल के धमाकेदार कमबैक के बाद ये दूसरी फिल्म है। ऐसे में उन्हें कॉमेडी अवतार में देखना वाकई दिलचस्प होगा।

इसमें भी रिस्क

वहीं बॉलीवुड में कई कॉमेडी फिल्में आ रही है। ऐसे में यमला पगला दीवाना फिर से को काफी बड़ा रिस्क हो सकता है।

आल द बेस्ट!

बहरहाल, फिल्मीबीट की तरफ से दोनों फिल्मों की पूरी टीम को आल द बेस्ट!

English Summary

Stree and Yamla Pagla Deewana Phir Se to be released this week know their positive and negative points,