दशहरे की छुट्टी और दो फिल्में, एक रोमैंटिक दूसरी कॉमेडी, कंफ्यूज मत होना


इस बार वीकेंड एक दिन पहले ही शुरू हो रहा है। दशहरे की छुट्टी के साथ इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं दो शानदार फिल्में। एक है अर्जुन कपूर और परीणिती चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड तो दूसरी है आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो। एक रोमैंटिक फिल्म है तो दूसरी अजीब सी सिचुएशन में फंसी फैमिली का कॉमेडी ड्रामा है। दोनों की फिल्में ट्रेलर के बाद काफी मजेदार मालूम होती हैं। इस फेस्टिव मूड और लंबे वीकेंड में आप कौन सी फिल्म देखने जा रहे हैं, अगर आप डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं।

Advertisement

[सलमान खान Reject, सुपरहिट सीक्वल में नए स्टार की एंट्री, फिर कहानी में आया महाट्विस्ट]

Advertisement

अर्जुन कपूर और परीणिती चोपड़ा ने 2012 में एक साथ फिल्म इशकजादे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वहीं अब ये इस सुपरहिट कपल की दूसरी फिल्म है, जाहिर है इशकजादे के बाद दोनों से ऑडिएंस को काफी उम्मीदें भी हैं। वहीं दूसरी तरफ बधाई हो अपनी ही तरह की पहली फिल्म है, जिसमें एक फैमिली में मां बनने को लेकर अजीब सी सिचुएशन खड़ी हो जाती है जो आम तौर पर फैमिली में देखने को नहीं मिलती है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में नीना गुप्ता की कॉमेडी टाइमिंग काफी इंप्रेसिव मालूम होती है।

दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर को काफी अच्छे रिएक्शन्स मिले हैं। अगर आप कंफ्यूज हैं कि इस लंबे वीकेंड पर कौन सी फिल्म देखने जाएं तो हम आपको बता रहे हैं दोनों ही फिल्मों के निगेटिव और पॉजिटिव प्वाइंट्स जो आपकी मदद कर सकते हैं-

सुपरहिट जोड़ी इज़ बैक

नमस्ते इंग्लैंड में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी काफी सालों बाद एक बार फिर देखने को मिलेगी। दोनों ने सुपरहिट फिल्म इशकजादे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Advertisement
पंजाब और लंदन

नमस्ते इंग्लैंड में पंजाब और लंदन का तड़का देखने को मिलेगा।

Advertisement
रोमैंटिक कॉमेडी ड्रामा

नमस्ते इंग्लैंड रोमैंटिक फिल्म के साथ-साथ पंजाबी कॉमेडी से भी भरी होगी। वहीं ड्रामा तो ट्रेलर में ही देखने को मिल गया।

टू मच इमोशन

फिल्म का निगेटिव प्वाइंट इसका टू मच इमोशन हो सकता है।

नया कॉन्सेप्ट.. हटके कहानी

बधाई हो में एक ओल्ड एज कपल के नए पेरेंट्स बनने की कहानी देखने को मिलेगी। इस कॉसेप्ट पर फिल्म देखने को नहीं मिली है।

शानदार स्टार कास्ट

आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता जैसे स्टार्स के साथ बधाई हो में शानदार परफॉर्मेंसेस देखने को मिलेगी।

क्लाइमैक्स पहले से ही रिवील

बधाई हो का क्लाइमैक्स काफी प्रेडिक्टेबल है। बाद में परिवार के साथ-साथ समाज को भी ऐसे मामलों को एक्सेप्ट करने की सीख दी जाएगी।

आल द बेस्ट!

हमारी तरफ से दोनों ही फिल्मों को आल द बेस्ट!

{document1}

English Summary

Namaste England and Badhaai Ho will be released this weekend know positive and negative points.