WATCH OR NOT: लुका छुपी - क्यों देखें और क्यों ना देखें कार्तिक आर्यन - कृति सैनन की ये फिल्म


कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म लुका छुपी 1 मार्च को रिलीज़ हो रही है और हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ कारण जिससे आप ये तय कर पाएंगे कि लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म देखें या नहीं देखें। फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं स्त्री फेम दिनेश विजन।

Advertisement

कार्तिक और कृति पहली बार परदे पर एक साथ नज़र आएंगे और दोनों ने अपने बॉन्ड के बीच का इतिहास और केमिस्ट्री, हाल ही में कॉफी विद करण के एक एपिसोड में दिखाने की कोशिश की है। फिल्म युवाओं के लिए ताज़ी हवा के झोंके के जैसी होगी। वैसे भी जनवरी भारी फिल्मों के नाम रहा जिनमें उरी, गली बॉय और मणिकर्णिका शामिल हैं।

Advertisement

ऐसे में लुका छुपी लोगों को ताज़ी हवा के झोंके जैसे लग रही है। फिल्म से युवाओं को काफी ज़्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि फिल्म में वो दो चीज़ें जिनसे युवाओं को बेहद प्यार - कॉमेडी मिला हल्का फुल्का रोमांस और लिव इन रिलेशनशिप पर चर्चा। ऐसे में फिल्म को लेकर युवाओं में क्रेज़ है।

जानिए 5 कारण फिल्म देखने के और 5 कारण फिल्म ना देखने के और फिर तय करिए कि देखें या ना देखें ये फिल्म -

क्यों देखें - दिलचस्प प्लॉट

फिल्म का प्लॉट एक अच्छी रोमांटिक कॉमेडी का वादा करता है। दो लोग जो लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं लेकिन अपने पूरे परिवार के साथ।

Advertisement
क्यों ना देखें - म्यूज़िक

रोमांटिक फिल्मों के लिए सबसे अहम चीज़ होती है अच्छा म्यूज़िक जो कि कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की इस फिल्म से गायब है। फिल्म के पांच गाने तो रीमेक हैं।

Advertisement
क्यों देखें - कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन फिलहाल सारा अली खान और अनन्या पांडे ही नहीं बल्कि देश की आधी से ज़्यादा लड़कियों के क्रश बन चुके हैं।

क्यों ना देखें - नो बज़

फिल्म को लेकर फिलहाल ज़्यादा माहौल नहीं दिख रहा है। ऐसे में मतलब ये है कि ट्रेलर से लेकर पोस्टर तक कुछ भी फिलहाल दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाया है।

क्यों देखें - कृति सैनन

कृति सैनन की पहले ही एक शानदार फैन फॉलोइंग है। और वो स्क्रीन पर जैसी भी कहानी हो, अच्छी ही लगती हैं।

क्यों ना देखें - बोरिंग केमिस्ट्री

अब तक फिल्म का जो कुछ भी दिखा है उस हिसाब से आशंका है कि फिल्म में कृति सैनन और कार्तिक आर्यन की केमिस्ट्री शायद ही दर्शकों को इंप्रेस कर पाए।

क्यों देखें - रोमांटिक कॉमेडी

रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों के लिए अच्छी बात ये है कि फिल्म कितनी भी ढीली हो, पहली बार वो आपका मूड थोड़ा तो बदल ही सकती है। और कार्तिक की कॉमिक टाईमिंग तो वैसे भी अच्छी है।

क्यों ना देखें - देश का माहौल

इस वक्त जैसा देश का माहौल है, उस स्थिति किसी का भी ध्यान शायद इंटरटेनमेंट की तरफ ना जाए। बेमन से वैसे भी फिल्में देखना भारी ही होता है।

क्यों देखें - स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट अच्छी है। और एक अच्छी स्टारकास्ट अक्सर थोड़ी ढीली स्क्रिप्ट की कमी पूरी कर देती है।

क्यों ना देखें - सोन चिड़िया

लुका छुप्पी के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया रिलीज़ हो रही है। तो आप लुका छुपी से कल्टी मार कर वो फिल्म देख सकते हैं।

English Summary

Kartik Aaryan and Kriti Sanon's Luka Chuppi releases on March 1, and we summarise all the good and bad points of the film to help you decide watch or not this Laxman Utekar rom - com.