लवयात्री का रोमांस और अंधाधुन थ्रिलर, इस वीकेंड एक और तगड़ी टक्कर, जानें दिलचस्प बातें


इस वीकेंड यानी कल बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश देखने मिलने वाला है। ये दो फिल्में हैं लवयात्री और अंधाधुन। सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की लवयात्री रोमैंटिक फिल्म है तो वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म फिल्म अंधाधुन थ्रिलर फिल्म है। यानी की एक बात तो तय है कि आपको इस वीकेंड फुलऑन एंटरटेमेंट मिलने वाला है लेकिन साथ-साथ कौन सी फिल्म देखने जाएं और कौन सी नहीं इसे लेकर कंफ्यूजन भी है।

Advertisement

[एकबार फिर सुहाना खान का सेक्सी अवतार, शेयर की ऐसी तस्वीर, मिनटों में हुई वायरल]

Advertisement

जहां एक तरफ लवयात्री के लिए सलमान खान ने जी-जान लगा दी है। वहीं अंधाधुन को इसके धमाकेदार ट्रेलर से ही जबरदस्त चर्चा मिली थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ब्लाइंड मैन के किरदार में नजर आएंगे जिन्हें लेकर काफी मिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म राधिका आप्टे और तब्बू भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। देखने वाली बात ये होगी कि लवरात्री में रोमैंस कितना पसंद आता है और अंधाधुन का थ्रिलर ऑडिएंस को कितना इंप्रेस कर पाता है।

आप भी अगर इस वीकेंड फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि दोनों में से कौन सी फिल्म जाएं तो आगे जानें दोनों फिल्मों से जुड़ी पॉजिटिव और निगेटिव बातें जो आपको डिसाइड करने में मदद करेंगी-

सलमान खान के बहनोई

लवरात्री सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म है। वे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और ट्रेलर में भी काफी प्रॉमिसिंग लग रहे हैं।

Advertisement
फ्रेश जोड़ी

लवयात्री में आपको बिल्कुल फ्रेश जोड़ी देखने को मिलेगी। आयुष शर्मा और वरीना हुसैन दोनों ही इसी फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं।

Advertisement
पुरानी लवस्टोरी

वहीं फिल्म को लेकर निगेटिव बात ये है कि वहीं पुरानी घिसी-पिटी लव स्टोरी फिर से न दिखाई जाए क्योंकि लव स्टोरीज पर पहले ही बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं।

गुजराती अंदाज

लवस्टोरी में विदेश और गुजरात का तड़का ऑडिएंस को कितना पसंद आएगा ये भी देखने वाली बात होगी।

शानदार स्टार कास्ट

अंधाधुन की सबसे तगड़ी बात इसकी स्टारकास्ट ही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा राधिका आप्टे और तब्बू नजर आने वाली हैं।

आयुष्मान खुराना का धांसू अंदाज

इस फिल्म में आयुष्मान अंधे के किरदार में नजर आएंगे जिनके इर्द-गिर्द कई मिस्ट्री घूमेंगी।

न हो घिसी-पिटी कहानी

बस डर इसी बात का है कि कई थ्रिलर फिल्मों की तरह इस फिल्म का क्लाइमैक्स भी कहीं निराश न कर दे।

सलमान की फिल्म से क्लैश

वहीं अंधाधुन का कॉम्पिटिशन सलमान खान की फिल्म के साथ है। ऐसे में ये भी फिल्म पर को काफी प्रभावित कर सकता है।

आल द बेस्ट!

हमारी तरफ से दोनों फिल्मों को आल द बेस्ट!

English Summary

Loveyatri and Andhadhun to release this weekend know positive and negative points of these films.