IAF सर्जिकल स्ट्राइक होते ही- लोग धड़ाधड़ ऑनलाइन डाउनलोड करने लगे विकी कौशल की उरी


मंगलवार की सुबह भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया है। यह भारत की ओर से पाकिस्तान पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक है। पहला सर्जिकल स्ट्राइक उरी हमले के बाद किया गया था, जिस पर बनी है विकी कौशल की फिल्म 'उरी'। जनवरी में रिलीज हुई यह फिल्म अभी अपने सातवें हफ्ते में है, लेकिन अभी तक शानदार कमाई कर रही है।

Advertisement

'गली बॉय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी INTERVIEW

खास बात है कि मंगलवार को हुए दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही.. फिल्म उरी एक बार फिर ट्रेंड में आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो टॉरेंट पर उरी को आज जमकर डाउनलोड किया जा रहा है। लोग उरी को धड़ाधड़ ऑनलाइन डाउनलोड कर रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी इस फिल्म को लोग एक बार अनुभव करना चाहते हैं। बहरहाल, फिल्म अभी भी कई शहरों में सिनेमाघरों में चल रही है।

Advertisement

आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी लोकप्रिय हुई है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने भी फिल्म की जमकर तारीफ हुई। खासकर फिल्म का जुमला 'How's The Josh..' आज बच्चों बच्चों के ज़ुबान पर है। सात हफ्तों के बाद भी लोग फिल्म को उसी बेसब्री के साथ देखना चाहते हैं.. यह एक तरह से फिल्म के मेकर्स के लिए बड़ी बात है।

ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर

विकी कौशल स्टारर फिल्म उरी बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों में 40 दिन पूरे कर लिये हैं और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।

Advertisement
भारत में कमाई

फिल्म ने भारत में अब तक 234 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि अभी भी फिल्म की कमाई जारी है। अपने सातवें वीकेंड पर भी फिल्म ने 4 करोड़ के लगभग कमाई कर ली है।

Advertisement
सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म

25 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने अब तक 838.84 % मुनाफा कमा लिया है। यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है।

Imdb में सबसे आगे

उरी ने सारी भारतीय फिल्मों को पछाड़ते हुए Imdb की बेस्ट भारतीय फिल्मों में पहला स्थान ले लिया है। फिल्म के पास 9 रेटिंग है, जो कि ना सिर्फ आज तक की सारी हिंदी फिल्मों से ज़्यादा है बल्कि भारत में बनी हर फिल्म से आगे है।

हो गई थी लीक

उरी अपने रिलीज के अगले ही दिन ऑनलाइन लीक कर दी गई थी। लेकिन इससे फिल्म की कमाई में कोई फर्क नहीं दिखा। फिल्म अपने कंटेंट की वजह से ब्लॉकबस्टर रही है।

उरी की कहानी

गौरतलब है कि साल 2016 में जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में सेना के करीब 18 जवान शहीद हुए थे।

इसके 11 दिनों के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकवादियों के कई ठिकानों को तहस नहस कर दिया था। भारतीय सेना के इसी मिशन को बड़े पर्दे पर उतारा है निर्देशक आदित्य धर ने।

English Summary

Vicky Kaushal's Uri Movie Online download search shoots up after IAF's air-strike on Pakistan.