BOX OFFICE पर आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का चीनी धमाका - 1000 करोड़ फाइनल?


आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के ट्रेलर ने भले ही फैन्स को खुश नहीं किया हो लेकिन आमिर खान ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर करने की पूरी तैयारी कर ली है। फिल्म का बजट काफी तगड़ा है और इसलिए अब आमिर खान पूरी कोशिश में जुट गए हैं कि फिल्म जल्द से जल्द चीन में रिलीज़ हो जाए।

Advertisement

गौरतलब है कि चीन में आमिर खान की फैन फॉलोइंग बहुत ही ज़्यादा है। चीन में उनका एक अलग ही स्टारडम है और इसलिए तय है कि अगर आमिर खान की फिल्म वहां रिलीज़ होती है तो निश्चित रूप से कमाएगी। फिलहाल तो ठग्स ऑफ हिंदुस्तान पर 400 करोड़ रूपये का सट्टा लगाया गया है।

Advertisement

लेकिन अगर ठग्स ऑफ हिंदु्स्तान चीन में भी रिलीज़ होती है तो फिल्म पर 1000 करोड़ तक की बोली लगाई जा सकती है। देखना है कि आमिर खान की ये फिल्म किन आंकड़ों को छूती है। आमिर खान की आखिरी फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने वहां 820 करोड़ की कमाई की। जबकि फिल्म केवल 40 करोड़ के बजट पर बनी थी।

ऐसे में ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस की उम्मीद की जा सकती है। जानिए चीन बॉक्स ऑफिस पर आमिर का प्रदर्शन -

चीन के सुपरस्टार आमिर खान

चीन में आमिर खान की फैन फॉलोइंग ज़बर्दस्त है। जब भी आमिर खान चीन गए तो उनका स्वागत और सत्कार जिस तरह से हुआ वो चीख चीख कर कहता है कि आमिर खान चीन में बहुत बड़े सुपरस्टार हैं।

Advertisement
पहली फिल्म 3 इडियट्स

चीन में रिलीज़ होने वाली आमिर की पहली फिल्म थी 3 इडियट्स जिसने वहां बॉलीवुड फिल्मों का मार्केट खोला और ताबड़तोड़ कमाई। फिल्म ने वहां 2.25 मिलियन यानि कि लगभग 15 करोड़ की कमाई की थी।

Advertisement
धूम 3 ने तोड़ा रिकॉर्ड

इसके बाद आई धूम 3 जो चीन में कमाने वाली सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी। फिल्म ने 3 इडियट्स से 40 प्रतिशत ज़्यादा कमाया और 3.15 मिलियन की कमाई की।

पीके ने लाई सुनामी

आमिर स्टारर पीके ने चीन में तहलका मचा दिया था। पीके 4600 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई थी। और फिल्म ने अपनी ओपनिंग ही 1 मिलियन के साथ की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 2.5 मिलियन की कमाई की जो कि 3 इडियट्स के चीन लाइफटाइम कमाई से भी ज़्यादा थी।

कमाल का वीकेंड

पीके का चीन वीकेंड ही 5.4 मिलियन का था। और फिल्म ने कुल 19.5 मिलियन की कमाई की थी जो कि इसके वीकेंड से चार गुना ज़्यादा था। इसी से आमिर खान की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

हमेशा हुआ है इज़ाफा

अगर ट्रेंड देखा जाए तो धूम 3 ने 3 इडियट्स से 40 प्रतिशत ज़्यादा कमाई की थी वहीं पीके ने 517 प्रतिशत ज़्यादा कमाई की थी। वहीं चीन के दर्शक इमोशनल कंटेंट को ज़्यादा तवज्जो देते हैं।

दंगल के रिकॉर्ड

दंगल चीन में 7000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई। 13 करोड़ की ओपनिंग करने के बाद फिल्म ने वहां 1309 करोड़ की कमाई की।

एक दिन में 100 करोड़

दंगल चीन में इस कदर छाई थी कि फिल्म ने एक दिन में 100 करोड़ की कमाई की थी। वहीं रोज़ाना फिल्म वहां 70 - 80 करोड़ की कमाई की थी।

धमाकेदार प्रदर्शन

इस छोटी सी 40 करोड़ की फिल्म ने चीन में 800 करोड़ का कलेक्शन किया था। और लोगों को चौंका दिया था।

ठग्स की तैयारी

अब देखना है कि आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान का चीन बॉक्स ऑफिस फिल्म के प्रदर्शन को कहां तक पहुंचा पाता है।

{document1}

English Summary

Aamir Khan is trying hard to get a release date for Thugs of Hindostan in China. The film is expected to do a 400 crore business in India whuch might reach 1000 crore with a China release owing to Aamir Khan's China stardom.