मुझे नहीं पता कि इतने सारे लोग मेरे घर के सामने भीड़ जमा करके खड़े क्यों होते हैं - शाहरूख खान


शाहरूख खान ने 1992 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। 26 सालों से वो फैन्स को अपना दीवाना बनाए हुए हैं। उनकी पहली फिल्म का नाम भी दीवाना था। धीरे धीरे शाहरूख खान रोमांस के बादशाह कहलाने लगे और आज सब उन्हें किंग खान के नाम से जानते हैं। इन 26 सालों में शाहरूख खान की स्टारडम कहां से कहां पहुंच गई, ये सबने देखा।

Advertisement

लेकिन शाहरूख खान से इस स्टारडम के बारे में पूछो तो वो थोड़ा सा झिझक जाते हैं। एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते हुए शाहरूख ने बताया कि मुझे ये इमेज या स्टारडम जैसी चीज़ मेरे लिए नहीं है। मुझे नहीं पता कि ये बन कैसे गई। मुझे नहीं पता कि लोग क्यों मेरे घर के सामने खड़े हो जाते हैं और मेरा इंतज़ार करते हैं।

Advertisement

जो कुछ भी वो मेरे बारे में जानते हैं, या जो भी उन्होंने देखा है वो एक फिल्म है, जिसमें मैं, एक्टिंग कर रहा हूं। वो तो सच भी नहीं है। तो मैं इस स्टारडम को सच कैसे मान लूं। मैं तो बस पांच फीट नौ इंच का आदमी हूं जो रोज़ अपने काम पर जाता है और एक्टिंग करता है।

शाहरूख खान आजकल, अपनी फिल्म ज़ीरो प्रमोट कर रहे हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है। फिल्म में शाहरूख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा दिखाई देंगी। फिल्म हर आदमी के अंदर की कमियों का जश्न मनाती है।

वैसे जानिए बॉलीवुड को अब तक क्यों नहीं मिल पाया है दूसरा शाहरूख खान -

खुद के दम पर बनाई अपनी किस्मत

उनके पास कोई गॉडफादर नहीं था। जब शाहरूख ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनके पास कोई सिफारिश नहीं थी। उन्होंने अपने दम पर अपनी सफलता की कहानी लिखी। पहले छोटे परदे पर कदम जाए फिर निगेटिव किरदार निभाए। शाहरूख ने हर तरह से खुद को साबित किया।

Advertisement
औसत टैलेंट पर कॉन्फिडेंस

ऐसा नहीं है कि शाहरूख इस इंडस्ट्री के सबसे उम्दा कलाकार है पर वो जो भी करते हैं उसमें वो बेहतरीन हैं। वो ऋतिक की तरह डांस नहीं कर सकते, सलमान की तरह मासूम नहीं लग सकते पर उनके जैसा रोमांस कोई नहीं कर सकता।

Advertisement
परिवार का प्यार

शाहरूख हमेशा से पारिवारिक इंसान हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में आते ही शादी कर ली। इसके बाद परदे पर रोमांस को इबादत की तरह उतारा। लेकिन इस कड़ी में उनका परिवार और पत्नी कहीं पीछे नहीं छूटी।

खुशमिज़ाज़ और ज़मीन से जुड़े

शाहरूख कभी अपनी सफलता में झूमते नहीं दिखते। जहां जिसको जितना क्रेडिट देना चाहिए उन्होंने दिया। यहूी खुशमिज़ाज़ी उनके काम करने के अंदाज़ में भी दिखती है।

स्टेज परफॉर्मर

शाहरूख एक शानदार कलाकार हैं और उनके अंदर दर्शकों को बांधने की कला है। यही खूबी उन्हें सबसे अलग खड़ा कर देती है। वो हर इंसान से जुड़ना जानते हैं।

एटीट्यूड

शाहरूख को जब जहां एटीट्यूड दिखाना चाहिए उन्होंने खुलकर दिखाया और इसीलिए उन्हें फैन्स ने सर आंखों पर बिठाया। उन्होंने बस अपना काम किया और जहां प्रतिक्रिया देनी चाहिए वहां दी। चाहे वानखेड़े स्टेडियम या बेटे अबराम का जन्म।

जो किया दिल से किया

शाहरूख हर रोल को दिल से करते हैं और शायद यही कारण है कि वो परदे पर राज, राहुल, रोहन, सूरी ही लगे कभी शाहरूख दिखे ही नहीं। यह काबिलियत कम ही एक्टर्स में दिखती है।

डिंपल्स

शाहरूख, उनके डिंपल्स और मुस्कान इस इंडस्ट्री की सबसे कीमती चीज़ है और ये बात किंग खान खुद भी जानते होंगे। तभी तो परदे पर जादू करते वक्त वो इनका इस्तेमाल करना कतई नहीं भूलते।

दोस्त

शाहरूख खान ऐसे दोस्त हैं जो दोस्तों के लिए कुछ भी करते हैं। यही उन्होंने फराह खान के साथ किया भी जिसके लिए इंडस्ट्री ने उन्हें माफ भी कर दिया। काजोल से लेकर करन जौहर तक उनकी दोस्ती हमेशा दिल से निभी है।

रोमांस

इसके बिना तो यह लिस्ट अधूरी है। शाहरूख ने रोमांस को जैसा जिया है वैसा कोई नहीं कर सकता। एक तरह से कहा जाए तो इस देश की कई पीढ़ियों के लिए रोमांस मतलब है कुछ कुछ होता है या दिल तो पागल है। अब इतनी सारी खूबियां किसी एक इंसान में तो नहीं मिल सकती और न ही मिल सकता है शाहरूख जैसा एक्टर।

English Summary

Shahrukh Khan in a promotional interview of Zero opened up on his ever growing stardom. Shahrukh in a candid chat with a leadinng daily confessed that he doesn't understand why all those fans wait outside his bungalow for hours.