जो शाहरुख, सलमान, आमिर खान ने किया है, वह कोई नहीं कर सकता- रणवीर सिंह


साल 2018 बॉलीवुड की खान तिकड़ी- सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं रही। रेस 3, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान और जीरो जैसी फ्लॉप फिल्मों के बाद तीनों पर खूब निशाना लगाया गया। वहीं, 2018 में रणवीर सिंह ने पद्मावत और सिंबा के साथ धमाका पर धमाका किया। 300 करोड़, 200 करोड़ फिल्में देने के बाद अब कहा जाने लगा है कि 'रणवीर सिंह का टाइम आ गया है'..

Advertisement

'रोहित शेट्टी ने भी तो मेरी फिल्म का गाना इस्तेमाल किया था, बिना मुझसे पूछे'

खैर, हाल ही में गली बॉय के इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह से पूछा गया कि- आपका टाइम तो आ गया.. क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड की खान तिकड़ी अब कहीं पिछड़ने लगी है.. और उनका जादू कम हो चुका है?

Advertisement

इस पर रणवीर सिंह ने कहा, खान्स ने जो मकाम हासिल किया है, वह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने 25 साल से ज्यादा इंडस्ट्री में काम किया है और टिके रहे हैं। एक तरह से वो बॉलीवुड के चालक रहे हैं। मैंने तो पिछले 8 सालों में 10- 12 फिल्में की हैं। जबकि उन्होंने 25 साल से ज्यादा समय तक यहां काम किया है। इतनी फिल्में की हैं।

फिल्में चल रही है, मैं खुश हूं

रणवीर ने कहा है- मुझे बहुत खुशी है कि मेरी फिल्में बहुत अच्छी जा रही हैं। मेरे लिए यही काफी है कि मुझे काम करने का मौका मिल रहा है और मेरी फिल्में हिट जा रही हैं। लेकिन इसका श्रेय मैं अकेले नहीं ले सकता हूं.. रोहित सर, भंसाली सर सबको इसका श्रेय मिल रहा है।

Advertisement
अपना टाइम आएगा

रणवीर ने कहा, इस गाने की लिरिक्स भी ऐसी है कि लोग इससे कनेक्ट कर पा रहे हैं।गाना ऐसा कि अपना टाइम आयेगा, तो लोग मुझे कह रहे हैं कि तेरा टाइम आ गया। लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि अभी तो टाइम आने वाला है। यह तो बस शुरुआत है।

Advertisement
खान सुपरस्टार्स हैं

सिंबा स्टार ने आगे कहा- शाहरुख, सलमान, आमिर, अजय देवगन ने जो कमाया है.. वह कोई नहीं कमा सकता। मैं उनकी तुलना में कुछ भी नहीं हूं।

स्टारडम बरकरार है

इन सुपरस्टार्स ने 25- 30 सालों से अपना स्टारडम बरकरार रखा है.. यह एक अलग ही एचीवमेंट है। उन्होंने इंडस्ट्री को बहुत कुछ दिया है।

इनके रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सकता

रणवीर सिंह ने कहा- मुझे लगता है कि इन महारथियों ने जो अचीव किया है, वह शायद ही कोई अचीव कर पायेगा। मुझे लगता है कि उन्होंने जो रिकॉर्ड बनाया है, वह कोई नहीं बना सकता है.. मैं हूं या कोई भी हो.. आप तुलना नहीं कर सकते।

हिट होगी भारत

जहां तक फिल्मों की बात है.. तो कभी-कभी किसी की फिल्म नहीं चलती है। किसी की चल जाती है। सलमान खान की फिल्म भारत तो हिट होनी ही है। तोड़ देगी वह पिक्चर..

English Summary

Recently while interacting with media, Ranveer Singh speaks on Shahrukh, Salman, Aamir kHan's stardom and there films.