पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक पोस्टर पर विवेक ओबेरॉय को देख लोटपोट हो गए फैन्स, जमकर उड़ाया मज़ाक


Recommended Video

PM Narendra Modi Poster Launch : Vivek Oberoi portray PM Modi in the biopic; UNCUT | FilmiBeat

विवेक ओबेरॉय के साथ नरेंद्र मोदी बायोपिक का पहला पोस्टर रिलीज़ किया गया है और लोग इस पोस्टर को देखकर हंस हंस के लोटपोट हुए जा रहे हैं। दरअसल, पोस्टर में विवेक ओबेरॉय पर इतना प्रोस्थेटिक मेकअप इस्तेमाल कर दिया गया है कि वो कुछ और ही लग रहे हैं।

Advertisement

अब ज़ाहिर सी बात है कि इतनी मज़ेदार बात हो और ट्विटर पर उनका मज़ाक उड़ने से रह जाए। तो बस फिर क्या था, ट्विटर पर लोगों ने इस बायोपिक का, इसके पोस्टर का, इसके डायरेक्टर और सबसे ज़्यादा विवेक ओबेरॉय का मज़ाक उड़ाया। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं विवेक के पिता सुरेश ओबेरॉय।

Advertisement

माना जा रहा है कि फिल्म हमारे प्रधानमंत्री के संघर्षों की कहानी है। कैसे वो एक मामूली चायवाला से लेकर देश के प्रधानमंत्री बने। वहीं दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि ये फिल्म मोदी के 2014 की भव्य जीत के साथ ही खत्म हो जाएगी। कुछ लोग इस फिल्म को केवल माहौल बनाने वाली फिल्म कह रहे हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा इलेक्शन करीब हैं और बीजेपी को वापस अपने लिए माहौल बनाने में काफी वक्त लग रहा है। ऐसे में हो सकता है कि फिल्म मदद कर दे। लेकिन लोगों का रिएक्शन देखकर ऐसा कतई नहीं लग रहा है -

ज़हरीली मौत

@ZEHREELIMAUT: नरेंद्र मोदी बायोपिक को उमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं और विवेक ओबेरॉय फिल्म के लीड एक्टर हैं। मैं पहले ही इस ज़हरीली फिल्म को 1 स्टार दे रहा हूं।

Advertisement
फैसला हो गया

@SahilRiz: ऐसा सबसे तेज़ होगा कि कोई पोस्टर आया हो और मैंने उसे देखते ही फिल्म ना देखने का फैसला किया हो।

Advertisement
कैंपेन चल रहा क्या?

@thesashiks: पहले उड़ी, फिर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और अब इलेक्शन से ठीक पहले नरेंद्र मोदी बायोपिक। इतना फोकस तो मार्वेल स्टूडियो ने कैप्टन मार्वेल पर नहीं किया होगा।

निराशाजनक पोस्टर

@bansirajput ने लिखा कि पोस्टर देखकर बड़ी निराशा हुई। हमारी पीएम मोदी, असली लुक में कितने ज़िंदादिल लगते हैं। बहुत ही निराशाजनक पोस्टर। कहीं से भी प्रभावित नहीं करता है। इससे अच्छे अनुपम खेर हैं। उनकी फिल्म पहले से ही हिट है। इस तस्वीर में दोनों फोटो विवेक की है फिर भी चेहरे नहीं मिलते।

नाम में क्या है

इस फिल्म का नाम पीएम नरेंद्र मोदी क्यों रखा है। भक्त चरित्र रख देते।

कुछ नहीं मिल रहा

कुलभूषण खरबंदा की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए इस फैन ने लिखा कि बहुत ही खराब कास्टिंग हैं। मूंछें छोड़कर और कुछ नहीं मिल रहा है।

कोई तो लगो

फिरकी ने लिखा कि ना ये नरेंद्र मोदी लग रहे हैं औऱ ना ही विवेक ओबेरॉय। काफी मज़ेदार है।

पक्का अवार्ड

@jawedalam: नेशनल अवार्ड तो पक्का है। फिल्म चले या ना चले।

बड़ी समस्या

अब ये लोग फिल्म शुरू होने से पहले जन गण मन बजाएंगे या फिर वंदे मातरम।

आमिर की भी ले ली

@deepakthosar: ये उतना ही नकली लग रहा है जितना ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में जॉनी डेप लग रहा था।

हिंदुस्तान ज़िंदाबाद

जब लोग कहते हैं कि विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी जैसा नहीं दिख रहे हैं - हिंदुस्तान है। सब चल जाता है।

English Summary

Viveik Oberoi is featured on the Narendra Modi Biopic poster. Fans reacted hilariously when they saw an unrecognisable Viveik Oberoi on the poster.