मदर टेरेसा बायोपिक- शानदार पोस्टर रिलीज- हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में ऑडिशन


बायोपिक के इस दौर में जो भी फिल्म किसी के जीवन पर आधारित रिलीज होती है उसका सुपरहिट होना तय ही माना जाता है और ऐसा कुछ हालिया रिलीज फिल्मों में देखने को मिल है। कुछ समय पहले संजय, मनमोहन सिंह और पीएम मोदी की बायोपिक के बाद अब भारत रत्न मदर टेरेसा के जीवन पर फिल्म बन रही है। बता दें कि इस फिल्म के लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं लेकिन अभी किसी कलाकार का नाम सामने नहीं आया है।

Advertisement

लव आजकल 2: कार्तिक-सारा की फिल्म सेट से Leak हुए शूटिंग के 3 वीडियो- परेशानी में पड़े मेकर्स

इसके लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगें। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है जो कि धमाकेदार लग रहा है।

Advertisement

निर्माता प्रदीप शर्मा, नितिन मनमोहन, गिरीश जौहर और प्राची मनमोहन मिलकर 'मदर टेरेसा: द संत' नाम की इस बायॉपिक को प्रोड्यूस करेंगे। सीमा उपाध्याय फिल्म का निर्देशन करेंगी। फिल्म 2020 में रिलीज होगी।

'Mother Teresa The Saint' में मदर टेरेसा की भूमिका में कौन नजर आएगा। ये अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। फिलहाल अब ये देखना है कि इस फिल्म में मदर टेरेसा का रोल कौन निभाता है।

Advertisement

ऐसा नहीं है कि मदर टेरेसा पर पहली बार फिल्म बन रही हैं। इससे पहले भी उनपर कई डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बनाई जा चुकी हैं।

Advertisement

English Summary

Seema upadhyay going to direct Mother Terese biopic, here is the first poster release. Lead role is not decided yet.