मोहन बागान 1911: जॉन अब्राहम का धमाका, ऐतिहासिक मैच की बायोपिक, पहले नहीं बनी ऐसी


जॉन अब्राहम इस समय देशभक्ति की राह पर चल रहें हैं और इसी तरह की फिल्में साइन कर रहें हैं। हाल ही में उन्होने परमाणु और सत्यमेव जयते जैसी फिल्में की हैं और अब एक एतिहासिक मैच पर बन रही फिल्म लीड रोल में आ रहें हैं। हम बात कर रहें हैं 1911 में खेले गए कोलकाता के मोहन बागान क्लब के उस मैच के बारे में जिसने पहली बार किसी यूरोपीय को टीम को पछाड़कर एक ना मिटने वाला इतिहास लिख दिया था।

Advertisement

आमिर खान की इस फिल्म से निकाल दिए गए थे वरुण धवन, सुपरस्टार बनकर खोला राज

इस फिल्म में जॉन अब्राहम उसी टीम के कैप्टन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। आजादी के पहले खेले गए इस मैच ने सबको चौंका दिया था और इस टीम का नाम देखते ही देखते सबकी जुबान पर चढ़ गया था।

Advertisement

इस फिल्म में अक्षय कुमार कैप्टन शिबदास भादुरी का किरदार निभाएंगें जिन्होने इस मैच को लेकर पूरी ताकत लगा दी थी। इस फिल्म को बना रहे निखिल आडवानी ने इस बात का ऐलान किया है कि जॉन अब्राहम का फिल्म में ये किरदार होने वाला है।

इसके अलावा जॉन अब्राहम फिल्म बाटला हाउस के लिए भी चर्चा में जिसकी शूटिंग चल रही है। जिस तरह की फिल्मों का चयन इस समय जॉन कर रहें हैं उससे लग रहा है कि वो अब किसी भी तरह की गलती करने के मूड में नहीं हैं।

Advertisement

{document1}

Advertisement

English Summary

John abraham next movie will be a biopic of a historical Football match played by Mohan bagan club Kolkata.