दीवानगी- कबीर सिंह देखने के लिए आधार कार्ड में बदल डाली उम्र- चौकाने वाला खुलासा!


सुपरस्टार शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह जब से रिलीज हुई है वो लगातार युवाओं दिलों पर छाई हुई है। लेकिन अब युवाओं ने इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कर दिया है कि आप काफी चौंक जाएंगे। दरअसल ये फिल्म एक एडल्ट फिल्म है जिसको 18 साल से कम का व्यक्ति नहीं देख सकता है। बस इसी को लेकर कुछ युवाओं ने तकनीति सहायता से अपने आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर डाली है और फिल्म देखी।

Advertisement

Shehar Ki Ladki Remake- साथ आए सुनील शेट्टी और रवीना टंडन- बादशाह के साथ बड़ा धमाका

दरअसल इन युवाओं ने फिल्म के लिए आधार कार्ड में अपनी उम्र में बदलाव करते हुए 18 साल कर लिया और टिकट लिया। बड़ी बात तो ये है कि सरकार इस बात को पकड़ नहीं पाईं।

Advertisement

हालांकि बाद में कुछ समाचार एजेंसियों ने इसका खुलासा किया है। कई छात्रों से बात करने पर पता चला कि उन लोगों ने अपने आधार कार्ड की फोटो ली और बाद में उम्र को एडिट कर लिया।

जिसके बाद उनको अंदर जाने को मिल गया। इस तरह के कई केस वहां देखने को मिले है जिसपर कार्यवाही की जाएगी। कबीर सिंह की बात करें तो फिल्म लगभग 60 करोड़ के बजट पर बनी है और सुपरहिट हो चुकी है। फिल्म ने 230 प्रतिशत तक का मुनाफा भी कमा लिया है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 250 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है।

दमदार है फिल्म

कबीर सिंह को लोग उनके करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं और उनके कलेक्शन को देखा जाए तो ये बात सही भी है।

Advertisement
दमदार अभिनय

फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने काफी दमदार अभिनय किया है।

Advertisement
पद्मावत

फिल्म पद्मावत में भी शाहिद कपूर ने अपने छोटे से रोल में एक छाप छोड़ी थी।

आर राजकुमार

आर राजकुमार में वो काफी दमदार अभिनय के साथ नजर आए थे और एक्शन भरपूर था।

हैदर

हैदर वो फिल्म थी जिसने शाहिद कपूर को एक शानदार अभिनेता के तौर पर लाकर खड़ा कर दिया था।

कमीने

फिल्म कमीने भी सुपरहिट थी और लोगों को शाहिद कपूर का रोल दमदार लगा था।

फटा पोस्टर निकला हीरो

फिल्म काफी एवरेज रही थी और काफी ज्यादा हंसाया था। फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज थीं।

English Summary

Kabir Singh- Jaipur's Teenagers change their age in Adhaar card for the film