सलमान खान से लेकर शाहरुख खान पर, जॉन अब्राहम का जोरदार निशाना- कह दी ऐसी बात!


साल 2018 में जॉन अब्राहम ने परमाणु और सत्यमेव जयते जैसी दो फिल्में दी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। वहीं, 2019 के लिए भी जॉन पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड सुपरस्टार्स को आड़े हाथों लिया। जॉन ने सलमान खान, शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के अन्य सुपरस्टार्स पर जमकर निशाना साधा है।

Advertisement

अजय देवगन की जगह कोई नहीं ले सकता'- रोहित शेट्टी

स्टारडम पर बात करते हुए जॉन ने कहा, बतौर एक्टर आप यहां अपना अभिनय दिखाने के लिए आए हैं। मुझे समझ नहीं आता, क्यों स्टार्स के लिए ज्यादा कमाने वाली लिस्ट में शामिल होना जरूरी है? आप कितना कमाना चाहते हैं। आप अपनी घटिया सी फिल्म बनाकर लोगों को क्यों लूट रहे हैं? मैं दर्शकों से विश्वनीयता हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे वह भरोसा मिलता है और मैं खुश रहता हूं। काश स्टार्स भी कुछ ऐसा ही सोचते।

Advertisement

हम्मम.. बता दें, इस साल सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स की लिस्ट में सबसे ऊपर सलमान खान हैं। जाहिर तौर पर जॉन का यह निशाना सलमान खान और उनकी फ्लॉप फिल्म रेस 3 की ओर था। लेकिन इतना ही नहीं.. बल्कि जॉन ने बाकी सुपरस्टार्स पर भी कमेंट किया।

मैं शादियों में नहीं नाचता

जॉन अब्राहम ने बात करते हुए कहा, मैं पैसों के लिए किसी की शादी में नहीं नाचता.. मुझे बतौर अभिनेता यह अपने प्रतिष्ठता के खिलाफ लगता है।

Advertisement
सोशल मीडिया पर ट्रोल

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने की बात पर जॉन ने कहा, हां सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को काफी कुछ झेलना पड़ जाता है। लेकिन कई बार इसके पीछे वो खुद भी वजह होते हैं।सेलिब्रिटीज यदि एयरपोर्ट पर फनी आउटफिट पहनकर जाते हैं, या बाहर वैसी हरकत करते हैं.. तो आपका मजाक ही उड़ाया जाएगा। आप ट्रोल ही होंगे। लेकिन दरअसल, ये आपकी अपनी पसंद है।

Advertisement
सोशल मीडिया पर सुपरस्टार

जॉन ने कहा, सोशल मीड‍िया देखकर आजकल तय होता है कि आप कितने बड़े स्टार हैं। मैं खुद मार्केट‍िंग बैकग्राउंड से हूं, लेकिन यदि ब्राण्ड मैनेजर सोशल मीड‍िया देखकर ही मेरा काम बताएगा .. तो इसका मतबल वह अपनी जॉब सही से नहीं कर रहा है।

जॉन अब्राहम ने कहा, मैं कई ऐसे स‍ितारों की तारीफ भी करता हूं ज‍िन्होंने खास जगह बनाई है।

मैं masses का एक्शन हीरो हूं

जॉन ने कहा, सीनियर एक्टर अब काफी सीनियर हो चुके हैं और नए एक्टर्स अभी काफी यंग हैं। ऐसे में कुछ एक्टर्स होने चाहिए तो बीच की दीवार तोड़े। मैं masses का एक्शन हीरो बनना चाहता हूं।

मी टू अभियान पर

जॉन अब्राहम ने कहा, मैं खुश हूं कि मी टू अभियान की शुरुआत हुई। इससे कई लड़कियां खुलकर बिना डरे सामने आ सकती हैं। और कई लड़कियां शोषण से बचाई भी जा सकती हैं। लेकिन इससे लिए हमें मिलकर तैयार होना पड़ेगा, ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर कुछ नहीं हो सकता।

सोशल मीडिया में फंसे हैं

जॉन ने कहा,बतौर एक्टर आज हम सोशल मीडिया में इतने ज्यादा डूब चुके हैं और इतना समय देते हैं.. कि हम उसके बंधक बन चुके हैं। हमें इससे निकलने की जरूरत है। बाहरी रियल दुनिया में लोगों से बात करते की, उनकी इज्जत करने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर इतनी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। Get a life.

English Summary

John Abraham takes a dig at Salman Khan, Shahrukh Khan and other superstars and said, I don't dance in wedding for money, it's demeaning for me.