Flashback: छोटे से टाईगर श्रॉफ को संभालता था ऋतिक - जैकी श्रॉफ ने बांटी यादें


टाईगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन का वॉर टीज़र आज रिलीज़ हो चुका है और 2 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली इस यशराज फिल्म के लिए फैन्स अभी से बहुत ज़्यादा उत्साहित दिख रहे हैं। टाईगर श्रॉफ के पापा जैकी श्रॉफ अमूमन उनकी फिल्मों के बारे में राय नहीं देते हैं लेकिन इस बार वो खुद को रोक नहीं पाए और मौका ही ऐसा था।

Advertisement

दरअसल, ऋतिक रोशन, टाईगर श्रॉफ के असली हीरो हैं और दोनों को साथ काम करते देख जैकी श्रॉफ को काफी गर्व महसूस हुआ। पुरानी बातें याद करते हुए जैकी श्रॉफ ने बताया कि एक समय था जब ऋतिक रोशन छोटे से टाईगर को संभालता था, आज दोनों फिल्म कर रहे हैं।

Advertisement

बात है राकेश रोशन की फिल्म किंग अंकल की शूटिंग के दौरान की। इस फिल्म के हीरो थे जैकी श्रॉफ और ऋतिक फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रहे थे। साल था 1993। यानि कि टाईगर श्रॉफ की उम्र थी केवल 3 साल। उस समय शूटिंग के दौरान, ऋतिक रोशन टाईगर को संभालते थे।

[ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट की ये तस्वीर हो रही है तेज़ी से वायरल]

ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरूआत, अपने पिता राकेश रोशन की फिल्मों को असिस्ट करके की थी। उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है भी ऋतिक असिस्ट करने वाले थे और फिल्म के हीरो थे शाहरूख खान। लेकिन शाहरूख ने सलाह दी कि ये फिल्म ऋतिक को करनी चाहिए।

करण - अर्जुन के असिस्टेंट

ऋतिक रोशन ने राकेश रोशन को फिल्म करण - अर्जुन को भी असिस्ट किया है। फिल्म की शूटिंग के दौरान, सलमान खान और शाहरूख खान के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर ऋतिक रोशन की एक तस्वीर।

Advertisement
शानदार डेब्यू

ऋतिक रोशन ने अपना शानदार डेब्यू किया कहो ना प्यार है के साथ। ये फिल्म पहले करीना कपूर शूट कर रही थीं लेकिन फिर उन्होंने रिफ्यूजी के लिए कहो ना प्यार है छोड़ दी थी।

Advertisement
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

कहो ना प्यार है ने आते ही रिकॉर्ड्स तोड़े थे। फिल्म हिंदी फिल्मों के इतिहास में सबसे ज़्यादा अवार्ड्स पाने वाली फिल्म है। इस कारण कहो ना प्यार है का नाम लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

बॉक्स ऑफिस सफलता

ऋतिक रोशन ने अपने डेब्यू के साथ ही बॉक्स ऑफिस सफलता का स्वाद भी चखा था। कहो ना प्यार है उस साल की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक थी।

भारत का सुपरहीरो

ऋतिक रोशन ने राकेश रोशन की फिल्म के साथ हिंदी फिल्मों को उनका पहला सुपरहीरो दिया और कृष बच्चों के दिल में अपनी जगह पक्की कर गया।

निजी ज़िंदगी में बदलाव

पिछले कुछ सालों में ऋतिक रोशन की निजी ज़िंदगी में काफी बदलाव आए हैं। अफेयर, तलाक, कंगना, फ्लॉप फिल्में, इन सबका असर ऋतिक रोशन और उनके करियर पर काफी ज़्यादा दिखाई दिया।

कुछ गलतियां

वहीं ऋतिक रोशन ने करियर में कुछ बड़ी गलतियां भी कीं जिनमें मोहनजोदड़ो जैसी फिल्म शामिल है। ऋतिक की आखिरी ब्लॉकबस्टर थी बैंग बैंग जिसके बाद से लोग अब तक ऋतिक की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं।

करियर की दिशा

ऋतिक रोशन की करियर की दिशा काफी समय से थोड़ा अलग ही दिशा में है। हालांकि फिल्म ऋतिक के पास यशराज फिल्म्स की टाईगर Vs ऋतिक फिल्म वार है जिसके बाद सत्ते पे सत्ता रीमेक और साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म से उनका नाम जोड़ा जा रहा है।

कंगना कंट्रोवर्सी

अब ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का इतिहास तो सबको ही पता है। उसके बाद से ऋतिक रोशन के बारे में पॉज़िटिव बातें जैसे गायब सी ही हो गईं। लेकिन अब ऋतिक रोशन ने धमाकेदार वापसी कर ली है।

फिल्मों का ग्राफ

ऋतिक रोशन के फिल्मों का ग्राफ हमेशा ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर के शुरूआती दिनों में ही काफी एक्सपेरिमेंट किए। मिशन कश्मीर से फिज़ा तक ऋतिक रोशन ने फैन्स को सब कुछ परोसने की कोशिश की।

English Summary

Jackie Shroff shared an anecdote from the sets of King Uncle where assistant director Hrithik Roshan's job was to babysit Tiger Shroff and now they are sharing a screen together.