अजय देवगन का बयान - लोग मुझे घमंडी और डराने-धमकाने वाला समझते हैं


16 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रे़ड लोगों को खूब पसंद आई है। फिल्म पहले ही सुपरहिट हो चुकी है। अजय देवगन की हमेशा से कम बोलते हैं और अपने काम पर अधिक ध्यान देते हैं।

Advertisement

हाल में एक अखबार से बातचीत में अजय देवगन ने कहा कि "आज की तारीख में अधिक असुरक्षा की भावना है। लोगों को बहुत कुछ करना है और यादाश्त अधिक नहीं रहती। मैं खुद दोदिनों बाद भूल जाऊंगा कि मैं आज क्या बात कर रहा था। हमारे समय में ये कभी नहीं होता था। अभी ऐसा लगता है कि आपको हमेशा लोगों को याद दिलाते रहना पड़ता है कि देखो मैं हूं।"

Advertisement

सोशल मीडिया के बारे में भी बात करते हुए अजय देवगन ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया का प्रेशर कभी नहीं होता। उन्होंने कहा कि "मुझ पर हमेशा सोशल मीडिया पर रहने का प्रेशर नहीं है। हम सभी सोशल मीडिया पसंद करते हैं लेकिन मैं अधिक नहीं रहता। जब प्रमोशन के दौरान कुछ कहना होता है तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता हूं वरना मुझे नहीं लगता कि लोगों को बताने की जरुरत है कि मैं जिंदा हूं।"

Advertisement

English Summary

I feel misunderstood people feel that I am arrogant or intimidating says Ajay Devgn