1st Day 1st Show: बधाई हो, पहले सीन से लगा सुपरहिट का ठप्पा, सीटियां और तालियां


Recommended Video

Badhaai Ho: Top 5 Reasons why you should watch Ayushmann Khurrana & Sanya Malhotra's film |FilmiBeat

आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता स्टारर बधाई हो रिलीज़ हो चुकी है और उम्मीद के मुताबिक फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है। जहां एक तरफ, आयुष्मान खुराना की कॉमिक टाईमिंग शानदार है वहीं फिल्म का निर्देशन से लेकर कास्टिंग तक हर पहलू बेहतरीन है और इसे पूरे मन से परदे पर उतारा गया।

Advertisement

अमित शर्मा ने फिल्म को लेकर पूरा ध्यान दिया है और यही कारण है कि पूरी फिल्म के दौरान दर्शक पूरी तरह से इंटरटेन होते दिखाई दे रहे हैं। डायलॉग्स पर तालियां, सीटियां और ठहाके एक साथ दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। हालांकि बीच में कहीं कहीं फिल्म एक ज़रूरी मुद्दा उठाती है और दर्शक थोड़े से असहज होते हैं।

Advertisement

लेकिन फिल्म कहीं भी दर्शकों का कनेक्शन नहीं टूटने देती और आखिरकार आयुष्मान खुराना उनका रोज़ का हीरो बन चुका है। यानि कि अपना लड़का। दर्शक जिस स्तर पर आयुष्मान से कनेक्ट करते दिख रहे हैं वो काबिले तारीफ है। कुल मिलाकर हर चेहरा फिल्म के दौरान हंसता खिलखिलाता ही दिखाई दिया है।
[6 साल में 10 फिल्में - आयुष्मान की शानदार रिपोर्ट]

ऐसे में ये तो तय है कि फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई है और इसे पूरे नंबर दिए जाएंगे। बधाई हो, बॉलीवुड की एक और शानदार सिचुएशन कॉमेडी है। आपको याद दिलाते हैं ऐसी कुछ बेहतरीन फिल्में -

शुभ मंगल सावधान

पिछले साल की बेस्ट सिचुएशनल कॉमेडी थी शुभ मंगल सावधान। फिल्म में आयुष्मान पुरूषों की सेक्स संबंधी समस्या से पीड़ित एक आम लड़के की भूमिका में थे जो शादी के पहले थोड़ा सा नर्वस हो जाता है।

Advertisement
गोलमाल

अमोल पालेकर की इस फिल्म में अमोल अपने ही बॉस की लड़की से प्यार करने लगते हैं और बॉस का दिल जीतने के लिए दो अलग लड़के होने की एक्टिंग करते हैं - राम और श्याम, दो जुड़वा भाई।

Advertisement
चुपके चुपके

धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर की इस फिल्म में धर्मेंद्र अपनी बीवी के जीजा प्रेम से उकता कर अपने ससुराल में ड्राईवर बनकर पहुंच जाते हैं और जीजा को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

विक्की डोनर

फिल्म में आयुष्मान खुराना एक स्पर्म डोनर बने हैं और उनका ये खास प्रोफेशन ही फिल्म में काफी हास्यास्पद स्थितियां पैदा करता है।

मुन्नाभाई एमबीबीएस

फिल्म एक टपोरी के डॉक्टर बनने की कहानी थी वो भी केवल इसलिए कि एक अस्पताल का डॉक्टर टपोरी के बाप को टपोरी का बाप कह देता है। फिल्म संजय दत्त के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है।

खोसला का घोसला

फिल्म एक घर के लिए परेशान मिडिल क्लास दंपति की कहानी है। लेकिन इस परेशानी में भी कितनी हास्यासपद बातें हो सकती हैं, इससे फिल्म में जान आती है।

चाची 420

कमल हासन और तबू फिल्म में एक प्रेमी जोड़ा होते हैं जिनके साथ शादी के बाद दिक्कतें होना शुरू हो जाती है। अपनी बीवी को मायके से मना कर लाने के लिए कमल हासन एक काम वाली बाई बन जाते हैं।

सत्ते पे सत्ता

फिल्म सात भाईयों की कहानी है जिनमें से सबसे बड़ा भाई जब घर में बीवी लेकर आता है तो सबकी ज़िंदगी में उथल पुथल हो जाती है।

चमेली की शादी

अमृता सिंह इस फिल्म में एक स्कूल में पढ़ने वाली लड़की होती हैं जिसे गली के नुक्कड़ पर रहने वाले पहलवान से प्यार हो जाता है। फिर दोनों भागकर शादी करते हैं और इन सब के बीच फिल्म में काफी कॉमेडी हो जाती है।

दूल्हे राजा

फिल्म एक ढाबे वाले और होटल वाले की बिज़नेस की लड़ाई होती है जो तब मज़ेदार हो जाती है जब होटल वाले की लड़की, ढाबे वाले से प्यार करने लग जाती है।

{document1}

English Summary

Ayushmann Khurrana, Neena Gupta and Sanya Malhotra starrer Badhaai ho has released and audiences have welcomed the film with broad smiles. After the first show the general verdict is far more than satisfactory.