दीपिका पादुकोण ने जताई इच्छा- इस पुरुष खिलाड़ी का रोल निभाना चाहती हैं- मेकर्स से लगाई गुहार


दीपिका पादुकोण के टैंलेंट की तो इस समय दुनिया दीवानी है और जिस भी किरदार में घुसती हैं उसको अपना बना ही लेती हैं। दीपिका पादुकोण ने एक से बेहतर एक फिल्मो में दमदार काम किया है और लगातार धमाका करती जा रही हैं। हाल ही में दीपिका ने एक ऐसी इच्छा जाहिर की है जो कि शायद कभी भी पूरी नहीं हो सकती है। दरअसल दीपिका पादुकोण एक स्पोर्ट्समैन की बायोपिक करना चाहती हैं, वो कोई नहीं बल्कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण हैं।

Advertisement

साहो जैसी फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर ही Best चॉइस हैं- बोले निर्देशक सुजीथ

गौरतलब है कि दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण एक शानदार और जानेमाने खिलाड़ी हैं। दीपिका पादुकोण इस किरदार को बड़े पर्दे पर निभाना चाहती हैं।

Advertisement

दीपिका का कहना है कि मुझे पता है कि जेंडर की समस्या है लेकिन अगर मुझे ऐसा किरदार निभाना है तो उस जमाने की कोई तो लीजेंड खिलाड़ी होंगी। जो इस सुख सुविधाओं के बिना ही इतनी बड़ी खिलाड़ी बनी होंगी।

मै आशा करती हूं कि मेरी इस बात को कोई फिल्ममेकर सुन रहा हो। दीपिका पादुकोण इस समय फिल्म छपाक की शूटिंग कर रहीं हैं जिसमें वो एक एसिड अटैक पीड़ित महिला का रोल कर रही हैं जो कि सच्ची कहानी है।

दंगल

स्पोर्ट्स पर बनी फिल्में भारत में काफी ज्यादा चलती हैं। दंगल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है।

Advertisement
लगान

आमिर खान की लगान क्रिकेट पर आधारित थी और फिल्म ने रिलीज होकर धमाका कर दिया था।

Advertisement
चक दे इंडिया

इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक हॉकी कोच का रोल किया है जो अपनी महिला टीम को विश्वकप जितवाता है।

भाग मिल्खा भाग

फरहान अख्तर की ये फिल्म मिल्खा सिंह की बायोपिक है और फिल्म ने काफी शानदार कमाई की थी।

मैरी कॉम

मैरी कॉम में प्रियंका चोपड़ा ने मैरी कॉम का किरदार निभाया था। फिल्म जबरदस्त थी।

सुल्तान

सुपरस्टार सलमान खान इस फिल्म में एक रेसलर की भूमिका में नजर आए थे।

English Summary

Deepika padukone wants to play as his father role in a Sportsman Biopic. she says u know there is Gender problem but i have an Idea.