सोनचिड़िया- रिलीज होते ही विवादों में फंसी सुशांत की फिल्म- डाकू मलखान सिंह ने किया केस


सुशांत सिंह राजपूत, मनोज वाजपेई और आशुतोष राणा स्टारर फिल्म सोनचिड़िया रिलीज होते ही विवादों में फंस गई है। बता दें कि फिल्म के ऊपर डाकू मलखान सिंह ने दावा ठोंक दिया है। उनका कहना है कि फिल्म उनके जीवन पर आधारित किताब से ली गई है और इसके लिए उनसे इजाजत नहीं मांगी गई है। बता दें कि इस फिल्म के ऊपर डाकू मलखान सिंह और डाकू मल सिंह ने जनहित याचिका दायर की हैं जिनकी सुनवाई मध्य प्रदेश हाई कोर्ट करेगा।

Advertisement

यह फिल्म 70 के दशक में चंबल के इलाके में डकैतों के गिरोह पर आधारित है। गौरतलब है कि डाकू मलखान सिंह के जीवन के ऊपर एक किताब लिखी गई थी जिसका नाम 'मलखान- द स्टोरी ऑफ अ बैंडिट किंग' है।

Advertisement

मलखान का कहना है कि फिल्म की कहानी इसी किताब पर आधारित है। बता दें कि डाकू मलखान सिंह का नाम चंबल के इलाकों में 80 के दशक में काफी मशहूर था। उस वक्स वो खुद को बागी बताते थे लेकिन उनपर डकैती, मर्डर, किडनैपिंग के 100 केस दर्ज हुए थे।

बता दें कि फिल्म रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर भूमि पेडनेकर नजर आ रहीं हैं। अब इस फिल्म को लेकर कोर्ट क्या फैसला सुनाती है ये तो समय ही बताएगा।

Advertisement

English Summary

Docoit Malkhan singh files a case against the Sushant singh rajput's film Sonchiriya. he says this story is based on his Biography book.