Pulwama Attack: सलमान से लेकर अक्षय तक- जवानों की शहादत पर भड़का बॉलीवुड- देंखे रिएक्शन


Recommended Video

Pulwama: Salman Khan, Aamir Khan, Priyanka Chopra & others show anger | FilmiBeat

हाल ही में कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के जवानों ने अपनी शहादत दी। इसके बाद पूरे में देश में काफी ज्यादा गुस्से का माहौल है और सोशल मीडिया के जरिए लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहें हैं और शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहें हैं। इस पर बॉलीवुड भी खामोश नहीं रहा है बल्कि सारे सुपरस्टार्स सामने आएं हैं और इस दिल दहला देने वाली कायराना घटना का मुंह तोड़ जवाब देने की गुजारिश करते हुए शहीदों को नमन किया है। पढ़िए इस हमले के बाद सलमान से लेकर अक्षय कुमार तक ने क्या कहा...

Advertisement
सलमान खान

मेरा कलेजा बाहर आ रहा है। हमारी रक्षा करने वाले शहीदों के परिवारों को नमन।

Advertisement
Advertisement
अक्षय कुमार

शहीदों की आत्मा को शांति मिले। जो घायल हैं वो जल्दी से स्वस्थ हो जाएं। इस घटना को कभी नहीं भूल सकता हूं।

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा

काफी सदमें में हूं। भगवान शहीदों की आत्मा को शांति और उनके परिवार को हिम्मत दे।

आलिया भट्ट

शहीदो कों श्रद्धांजलि और घायलों को जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

ऋषि कपूर

बहुत ही शर्मनाक कृत्य है। कायरता का सुबूत दिया गया है। अब हम गद्दार कश्मीरियों से दोस्ती नहीं रख सकते। मैं बहादुर परिवारों के साथ खड़ा हूं।

अभिषेक बच्चन

आज पुलवामा से जो खबर आई है वो काफी दुखद है। आज जब सभी प्यार भरे दिन का पर्व मना रहें ऐसे में ये होना काफी बुरा है। शहीदों को श्रद्धांजलि।

वरुण धवन

वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए इसको एक कायराना हमला बताया है।

श्रद्धा कपूर

दिल दहला देने वाली घटना है। भगवान शहीदों और उनके परिवारों के हिम्मत दे।

आर माधवन

जो लोग इस कायराना हमले के बाद खुश हो रहें हैं। उनसे बदला लेना चाहिए।

दिया मिर्जा

ब्लैक डे है। शहीदो को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को हिम्मत देने की कामना।

इस हमले के बाद लगभग सभी का ये मानना है कि इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए और दहशतगर्द गद्दारों को मार गिराना चाहिए। लगभग 40 से अधिक जवानों के मरने की खबर है। 'फिल्मीबीट' शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता है।

English Summary

Bollywood speaks on Pulwama attack. Salman to Akshay kumar ask for not Forgotten this incident.