पहला वीकेंड.. सलमान खान का Box Office तहलका.. 50 करोड़ पार.. लेकिन....!


सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म बजरंगी भाईजान 2 मार्च को चीन में भी रिलीज हो चुकी है। जाहिर है आमिर खान की दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के बाद सलमान की इस फिल्म से भी बॉक्स ऑफिस को कुछ वैसी ही उम्मीदें थीं। लेकिन चीन में सलमान आमिर से काफी पीछे नजर आ रहे हैं।

Advertisement

10 दिन, और धमाकेदार प्रॉफिट.. अक्षय कुमार भी हो गए पीछे!

Advertisement

तीन दिनों में बजरंगी भाईजान ने चीन में लगभग 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। लेकिन दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के मामले में फिल्म काफी पीछे चल रही है। दंगल ने जहां 1850 करोड़ की कमाई की थी.. वहीं सीक्रेट सुपरस्टार ने 790 करोड़ की।

लिहाजा, बजरंगी भाईजान का फिलहाल इन आंकड़ों तक पहुंचना मुश्किल ही लग रहा है। हालांकि बजरंगी भाईजान वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म साबित हो चुकी है।

चीन में अब तक 9 बॉलीवुड फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। जिनमें बाहुबली छोड़कर.. सभी फिल्में शाहरुख, सलमान, आमिर की ही हैं। यहां जानते हैं इन फिल्मों ने चीन में कैसा बिजनेस किया है-

दंगल

आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन में 1309 करोड़ की कमाई की थी।

Aishwraya Rai को सबसे S*xy लगते थे Salman Khan, वायरल वीडियो में प्यार का इजहार करती नजर आई एक्ट्रेस

Advertisement
सीक्रेट सुपरस्टार

वहीं, आमिर खान की ही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने अब तक 790 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जबकि अभी भी कमाई जारी है।

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग वाली गन हुई बरामद, हमलावर बोले- हमें तो ऑर्डर मिला था कि.

Advertisement
पीके

तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी आमिर खान की ही है। पीके ने चीन में 129 करोड़ का कलेक्शन किया था।

धूम 3

यशराज बैनर की सुपरहिट फिल्म धूम 3 ने चीन में 19.93 करोड़ का कलेक्शन किया था।

3 इडियट्स

आमिर खान स्टारर राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स ने चीन में 14.15 करोड़ की कमाई की थी।

बाहुबली

वहीं ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली ने 7.54 करोड़ का कलेक्शन ही किया था।

हैप्पी न्यू ईयर

शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने चीन में 2.38 करोड़ का कलेक्शन किया था।

फैन

शाहरुख खान की फिल्म फैन ने चीन में सिर्फ 1.50 करोड़ कमाया था।

माई नेम इज खान

शाहरुख खान स्टारर करण जौहर की माई नेम इज खान ने सिर्फ 51 लाख की कमाई की थी।

English Summary

Salman Khan’s Bajrangi Bhaijaan continued its super run at the Chinese box office. Film nears 50 crore collection in 3 days.