TRAILER: बधाई हो, आयुष्मान की मम्मी प्रेगनेंट हैं, देखिए 2018 की बेस्ट कॉमेडी फिल्म


आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म बधाई हो के बारे में हिंट दिए जा रहे हैं और अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। और ये ट्रेलर इतना मज़ेदार है कि पूछिए ही मत। फिल्म का टॉपिक ही इसे शानदार बना देता है। आयुष्मान और सान्या फिल्म में एक प्रेमी जोड़ा बने हैं। दोनों शादी करने वाले होते हैं कि आयुष्मान की मम्मी प्रेगनेंट हो जाती हैं।

Advertisement

इसके बाद सब आयुष्मान को शादी की बधाईयां देने की बजाय, आने वाले नन्हें मेहमान की बधाईयां देने लगते हैं। हालांकि उनकी प्रेमिका उन्हें समझाती हैं कि इस बात में कैसी शर्म कि उनके माता - पिता सेक्स करते हैं। लेकिन आयुष्मान अपने आने वाले भाई - या बहन से काफी शर्मिंदा है।

Advertisement

फिल्म एक बेहतरीन सिचुएशनल कॉमेडी लग रही है और 19 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। जंगली पिकचर्स के लिए फिल्म को डायरेक्ट किया है अमित रविंदरनाथ शर्मा ने। फिल्म की सबसे शानदार बात है इसकी कास्टिंग। आयुष्मान और सान्या का साथ दिया है नीना गुप्ता, सुरेखा सिकरी ने।

वैसे इस फिल्म के इंतज़ार में समय बिताने से अच्छा है आप बॉलीवुड की कुछ बेस्ट सिचुएशनल कॉमेडी फिल्में देख डालिए -

शुभ मंगल सावधान

पिछले साल की बेस्ट सिचुएशनल कॉमेडी थी शुभ मंगल सावधान। फिल्म में आयुष्मान पुरूषों की सेक्स संबंधी समस्या से पीड़ित एक आम लड़के की भूमिका में थे जो शादी के पहले थोड़ा सा नर्वस हो जाता है।

ये क्या! Ayushmann Khurrana ने ये क्यों कह दिया- 'पूरा का पूरा बॉलीवुड किराए पर है'

Advertisement
गोलमाल

अमोल पालेकर की इस फिल्म में अमोल अपने ही बॉस की लड़की से प्यार करने लगते हैं और बॉस का दिल जीतने के लिए दो अलग लड़के होने की एक्टिंग करते हैं - राम और श्याम, दो जुड़वा भाई।

Advertisement
चुपके चुपके

धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर की इस फिल्म में धर्मेंद्र अपनी बीवी के जीजा प्रेम से उकता कर अपने ससुराल में ड्राईवर बनकर पहुंच जाते हैं और जीजा को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

विक्की डोनर

फिल्म में आयुष्मान खुराना एक स्पर्म डोनर बने हैं और उनका ये खास प्रोफेशन ही फिल्म में काफी हास्यास्पद स्थितियां पैदा करता है।

मुन्नाभाई एमबीबीएस

फिल्म एक टपोरी के डॉक्टर बनने की कहानी थी वो भी केवल इसलिए कि एक अस्पताल का डॉक्टर टपोरी के बाप को टपोरी का बाप कह देता है। फिल्म संजय दत्त के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है।

खोसला का घोसला

फिल्म एक घर के लिए परेशान मिडिल क्लास दंपति की कहानी है। लेकिन इस परेशानी में भी कितनी हास्यासपद बातें हो सकती हैं, इससे फिल्म में जान आती है।

चाची 420

कमल हासन और तबू फिल्म में एक प्रेमी जोड़ा होते हैं जिनके साथ शादी के बाद दिक्कतें होना शुरू हो जाती है। अपनी बीवी को मायके से मना कर लाने के लिए कमल हासन एक काम वाली बाई बन जाते हैं।

सत्ते पे सत्ता

फिल्म सात भाईयों की कहानी है जिनमें से सबसे बड़ा भाई जब घर में बीवी लेकर आता है तो सबकी ज़िंदगी में उथल पुथल हो जाती है।

चमेली की शादी

अमृता सिंह इस फिल्म में एक स्कूल में पढ़ने वाली लड़की होती हैं जिसे गली के नुक्कड़ पर रहने वाले पहलवान से प्यार हो जाता है। फिर दोनों भागकर शादी करते हैं और इन सब के बीच फिल्म में काफी कॉमेडी हो जाती है।

दूल्हे राजा

फिल्म एक ढाबे वाले और होटल वाले की बिज़नेस की लड़ाई होती है जो तब मज़ेदार हो जाती है जब होटल वाले की लड़की, ढाबे वाले से प्यार करने लग जाती है।

English Summary

Ayushman Khurrana's latest offering is Badhai Ho. Starring Sanya Malhotra and Neena Gupta, film deals with protagonist's mom getting pregnant while he is about to get married. The situational comedy releases on October 19th.