Quick Review: एवेंजर्स एंडगेम: 8 - 10 बार रोने के बीच लगाएंगे ज़ोरदार ठहाके, ब्लॉकबस्टर का ठप्पा


पिछली मार्वल फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वार को खत्म हुए पूरे एक साल हो गए और एक साल से हर मार्वल फैन इनफिनिटी वार के आखिरी सीन पर अटका है। ये शायद मार्वल सिनेमा के इतिहास का सबसे चौंकाने वाला क्लाईमैक्स था। दर्शक केवल सोचते रह गए कि उन्होंने क्या देखा और सब जानना चाहते थे कि आखिर आगे होगा क्या।

Advertisement

पिछली फिल्म में थानोस ने छह Infinity Stone ढूंढकर आधी दुनिया को तबाह कर दिया था। साथ ही उसने हर मार्वल फैन की मुस्कुराहट भी छीन ली थी जिसके बाद फैन्स दुखी मन से थियेटर से बाहर निकले थे। जानिए कि इस फिल्म में दर्शकों को क्या मिलेगा।

Advertisement
आगे का किस्सा

एवेंजर्स इनफिनिटी वार ने किस्सा जहां से खत्म किया था, एवेंजर्स एंडगेम वहीं से कहानी शुरू करता है। फिल्म थानोस की एक तस्वीर के बाद ही शुरू होती है। एक बेहद कमज़ोर आईरन मैन नेबुला के साथ एक स्पेसशिप में है। बचने की कोई उम्मीद नहीं है। खाना, पानी, ऑक्सीजन कुछ भी नहीं है।

Advertisement
लीप लेगी फिल्म

फिल्म पांच साल बाद की दुनिया में प्रवेश करेगी जो इस एक नई तरह की स्थिति से जूझ रही है। ये परेशानी पूरी पृथ्वी पर तेज़ी से फैल रही है। (परेशानी बहुत दिलचस्प है लेकिन फिल्म देखने पर पता चलेगी)। बचे हुए एवेंजर्स - नताशा, रोडी, रॉकेट और कैप्टन अमरीका अभी भी अपनी हार के गम से उबर नहीं पाए हैं। साथ ही अपने साथियों को ना बचा पाने का दुख उन्हें खाए जा रहा है।

Advertisement
नई एंट्री

टीम में नई एंट्री हुई है कैप्टन मार्वल की जिस पर नताशा नज़र रख रही है। थोर ने रिटायरमेंट ले लिया है और हल्क अपने दोनों रूपों में एक सामंजस्य बैठा चुका है। लेकिन अचानक से शानदार वापसी होगी एंटमैन की।

उम्मीद और शानदार 20 मिनट

एंटमैन की वापसी एक उम्मीद जगाएगी कि शायद सब वापस ठीक हो सकता है। और उनके सभी साथी वापस आ सकते हैं। बस फिर एवेंजर्स अपना हौसला इकट्ठा करेंगे और अपने साथियों की खोज में निकल पड़ेंगे। बस यहीं तक आपने फिल्म के ट्रेलर में भी देखा और ये है फिल्म के पहले शानदार 30 मिनट लेकिन आगे जो होगा वो आपको चौंका देगा।

क्या क्या है खास

एवेंजर्स एंडगेम एक शानदार फिनाले है। 20 फिल्मों को एक साथ निचोड़ कर एक बेहतरीन कहानी पेश करना आसान नहीं था लेकिन एवेंजर्स कहीं भी नहीं चूकती। कई जगह, ये अपनी पिछली सारी फिल्मों को कहीं पीछे छोड़ देती है और आप फिल्म के शानदार पल गिनते गिनते थकेंगे नहीं। ये फिल्म हर मार्वल फैन को जी तोड़कर हंसाएगी। हर कहानी बेहतरीन ढंग से एक दूसरे से जोड़ दी गई है।

रिश्तों और दोस्ती की कहानी

फिल्म में कई जगह इमोशनल लेवेल बहुत ऊंचा है। और सभी खुली हुई कहानियों को अच्छी तरह बांध कर खत्म किया गया है। क्लाईमैक्स तक आते आते फिल्म शानदार का स्तर भी पार कर जाती है। पिछली एवेंजर्स जहां शक्ति के बारे में ये एवेंजर्स केवल रिश्तों और दोस्ती के बारे में है।

ठहाकों की कमी नहीं

हालांकि फिल्म बहुत इमोशनल है लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने हंसी की फुहार छोड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। कई जगह तो कुछ सीन बेहद मज़ाकिया हैं और आप हंसते हसंते थक जाएंगे। फिल्म मनोरंजन के स्तर पर बहुत ही ऊंची है और ऐसे कई मौके आएंगे जब आप ठहाके लगाने से खुद को रोक ही नहीं पाएंगे।

सब कुछ ज़रूरी

कुल मिलाकर देखा जाए तो फैन्स को इतना लंबा इंतज़ार बेकार नहीं लगेगा। फिल्म में 30 से ज़्यादा किरदारों को दिखाया गया है और हर किरदार उतना ही ज़रूरी है। इसके लिए निर्देशन एंथनी और जो रसो की जितनी तारीफ की जाए कम है। वहीं फिल्म पुरानी फिल्मों के बेस्ट सीन भी परदे पर उतारेगी और आपको फ्लैशबैक में लेकर जाएगी।

सस्पेंस और एक्शन

अभिनय और केमिस्ट्री की बात करें तो फिल्म का हर किरदार दिल को छू लेने वाला था। वहीं तकनीकी पक्ष में भी फिल्म कमाल करती है। साउंड से लेकर कॉस्ट्यूम और स्पेशल इफेक्ट्स तक सब कुछ शानदार था। फिल्म में इतने ट्विस्ट हैं कि आप अपनी जगह से हिलेंगे भी नहीं। और इतना एक्शन है कि मज़ा ही आ जाएगा।

कुछ कमी है

फिल्म में कई जगह आपके सांस लेने की जगह छोड़ी गई है जहां आप अपना दिमाग लगा सकते हैं लेकिन वो हम आपको बताकर आपका मज़ा किरकिरा नहीं करना चाहते। फिल्म में शानदार एक्शन सीन हैं लेकिन कई जगह ये इतनी तेज़ी से निकल जाएंगे कि आप ठीक से देख ही नहीं पाएंगे। अगर आपने पुरानी मार्वल फिल्में नहीं देखी हैं तो आप कहीं कहीं फिल्म समझने से चूक सकते हैं लेकिन उसमें केवल आपकी गलती है।

उम्मीद से ज़्यादा

अगर ये देखा जाए कि फिल्म देखनी ही चाहिए तो बहुत कम होगा। फिल्म को कम से कम 2 बार देख लेनी चाहिए (अगर टिकट मिल पाए तो)। ये आपके दिल में अपनी जगह बना लेगा। फिल्म में वो सब मिलेगा जो एक मार्वल फैन का उम्मीद में होता है। बल्कि कहा जाए तो उम्मीद से ज़्यादा ही मिलेगा।

जिस तरह एवेंजर्स इनफिनिटी वार ने दर्शकों को असमंजस में डाल दिया था कि क्या से क्या हो गया, एवेंजर्स एंडगेम उनके लिए हर गुत्थी सुलझा देगा। लेकिन जैसे ही ये गुत्थी सुलझेगी आपको ऐसा लगेगा कि काश ये नहीं सुलझ पाती तो बेहतर होता।

एवेंजर्स एंडगेम की सबसे खराब बात ये है कि फिल्म खत्म हो जाती है। साथ ही सीरीज़ भी खत्म होती है। यानि कि अब आपको आईरन मैन और कैप्टन अमरीका का ब्रोमांस कभी देखने नहीं मिलेगा। फिल्म 180 मिनट की है लेकिन आपको पलक झपकाने का समय नहीं मिलेगा।

पलकें झपकाएंगे आप एकदम अंत में अपने आंसू पोंछने के लिए क्योंकि आपकी फेवरिट सीरीज़ हमेशा के लिए जा रही है। और चीज़ें कितनी भी अच्छी क्यों ना हो, अलविदा कहना हमेशा ही कठिन होता है। अलविदा एवेंजर्स।

English Summary

Avengers Endgame quick review: The film will tear you a apart as a Marvel fan and no matter how much you love the film it will break your heart to see the brilliant series bid a goodbye.