एवेंजर्स एंडगेम 1st SHOW- बॉक्स ऑफिस पर 2019 की सबसे बड़ी शुरुआत- रिपोर्ट


Recommended Video

Avengers Endgame Box Office: Marvel's masterpiece to cross 50 crore on first day in India |FilmiBeat

हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम अब भारत में भी रिलीज हो चुकी है। जैसी की उम्मीद थी फिल्म को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखा जा रहा है। ऐसा क्रेज शायद ही भारत में किसी फिल्म को लेकर देखा गया हो। ज्यादातर शोज हाउसफुल हो चुके हैं। बता दें, सुबह के शोद में फिल्म ने 85 प्रतिशत से ऊपर की ऑक्यूपेंसी दिखाई है। जबकि शाम में यह और भी बढ़ने वाला है।

Advertisement

Avengers: Endgame का बॉक्स ऑफिस तहलका

एवेंजर्स एंडगेम को समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में ड्रामा, इमोशन, कॉमेडी, एक्शन सभी कुछ है। लिहाजा, दर्शक इस फिल्म को जल्द से जल्द देखना चाहते हैं। एवेंजर्स भारत में लगभग 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। लेकिन खास बात है कि फिल्म सिनेमाघरों में एक हफ्ते तक 24 घंटे चलने वाला है। जी हां, जहां बाकी फिल्मों के शोज 12 बजे के बाद नहीं होते हैं, एवेंजर्स आप उसके बाद भी देख पाएंगे।

Advertisement

फिल्म 24 अप्रैल को चीन और ऑस्ट्रेलिया में रिलीज हो चुकी है, 25 अप्रैल को यूएस में जबकि 26 अप्रैल को भारत में रिलीज हुई है। बता दें, चीन में रिलीज के साथ ही यह बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है। चीन में पहले दिन फिल्म ने 750 करोड़ का कलेक्शन किया है।

ब्लॉकबस्टर है फिल्म

एवेंजर्स दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है और सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। एक दिन में फिल्म ने 1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है।

Advertisement
सभी शोज हाउसफुल

भारत में फिल्म को लेकर क्या क्रेज है.. इसका अंदाजा आप यही सुनकर लगा सकते हैं कि मंगलवार तक फिल्म के सारे शोज फुल हो चुके हैं।

Advertisement
परफेक्ट एंड

फैंस का कहना है कि फिल्म का इससे बेहतर एंड नहीं हो सकता था। निर्देशक ने फिल्म को पूरी मजबूती के साथ खत्म किया है। हालांकि फैंस दुखी भी हैं, क्योंकि इस फिल्म के किरदारों से वह काफी जुड़े हुए थे।

भारत में ओपनिंग

भारत में यह फिल्न 50 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग देने वाली है। जी हां, यह भारत में रिलीज सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। बता दें, भारत में यह चार भाषाओं में रिलीज हुई है- हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु..

छुट्टियों का फायदा

फिल्म छुट्टियों के समय में रिलीज हो रही है। जहां चार दिनों बाद ही कई जगह गर्मी की छुट्टियां शुरु हो जाएंगी। वहीं, मुबई में 29 अप्रैल लोकसभा चुनाव की छुट्टी दी गई है। जाहिर है फिल्म को इन सबका भी फायदा मिलेगा।

लाइफटाइम कलेक्शन

एवेंजर्स एंडगेम भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म साबित हो सकती है। इससे पहले एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने भारत में 222 करोड़ का कलेक्शन किया था।

English Summary

Hollywood most awaited film Avengers Endgame released all over in India and craze is beyond another level. Know the occupancy report.